पानीपुरी वाले को मिला GST विभाग की तरफ से नोटिस, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 

Panipuri Vendor Gets GST Notice: जितना इस टाइम पर सरकारी नौकरी वाले नहीं कमा पा रहे उतना साल का पानीपुरी बेचने वाले कमा रहे हैं। ऐसी ही इन दिनों तमिलनाडु की घटना सामने आई है जिसमें पानीपुरी बेचने वाले को GST का नोटिस मिला।

पानीपुरी वाले को मिला GST विभाग की तरफ से नोटिस, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

12:21 PM
Follow Us

Panipuri Vendor Gets GST Notice: इंडियन सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मुद्दे वायरल हो रहे हैं। इसी को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और इंटरेस्टिंग टॉपिक वायरल हो गया। जिसमें तमिलनाडु के एक पानी पुरी विक्रेता को वस्तु एवं सेवा कर (GST) की तरफ से नोटिस मिला है। नोटिस मिलने के पीछे की वजह पानीपुरी के ठेले पर इस्तेमाल हो रहे RazorPay और PhonePe क्यूआर कोड से लगभग 40 लाख रुपए से ज्यादा का लेनदेन हो चुका है। यह खबर सोशल मीडिया पर इस टाइम पर काफी ज्यादा वायरल है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोटिस

पानीपुरी विक्रेता को मिलने वाला नोटिस सोशल मीडिया पर पूरी तरीके से वायरल हो रहा है और इस नोटिस को लेकर यूजर का अनोखा रिप्लाई मिल रहा है। कुछ लिख रहे हैं कि 40 लाख रुपये 3 साल में ट्रांजैक्शन किया है तो दिन की 3652 रुपए। कुछ तो बोल रहे हैं कि भले ही या 3 साल का टाइम और हो, लेकिन पानी पुरी वाला अभी भी मेरे जाने वाले ज्यादातर आईटी इंजीनियर से ज्यादा कमा रहा है।

सड़क पर ठेला चलाने वालों को लगती है जीएसटी या टैक्स?

आमतौर पर भारत में सड़क विक्रेता पर इनकम टैक्स या जीएसटी नहीं लगती है क्योंकि इनका बिजनेस छोटा लेवल पर होता है। उन बिजनेस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है जिनका सालाना टर्नओवर 40 लख रुपए से ज्यादा हो। वैसे ही इनकम टैक्स उन लोगों पर लगता है जिनकी सालाना आय तीन से 2.5 लाख रुपए से ज्यादा है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment