सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाताधारकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने PPF खातों में नॉमिनी जोड़ने या अपडेट करने पर लगने वाले शुल्क को पूरी तरह खत्म कर दिया है। पहले इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब खाताधारक बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने नॉमिनी डिटेल्स को अपडेट कर सकेंगे। यह फैसला वित्त मंत्रालय द्वारा 2 अप्रैल 2025 को जारी एक अधिसूचना के तहत लागू किया गया है।
PPF नॉमिनी अपडेट पर क्यों लिया जाता था शुल्क?
PPF खातों में नॉमिनी जोड़ना या अपडेट करना एक बहुत जरूरी काम है, जिससे खाताधारक के निधन के बाद उनकी जमा राशि आसानी से उनके परिवार को मिल सके। लेकिन अब तक इस प्रक्रिया के लिए बैंकों और डाकघरों द्वारा 50 रुपये का शुल्क लिया जाता था। वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया कि कुछ समय पहले उन्हें पता चला कि वित्तीय संस्थान इस तरह का चार्ज वसूल रहे हैं। इसके बाद सरकार ने तुरंत कदम उठाया और इस शुल्क को हटाने का फैसला किया। अब यह सुविधा मुफ्त होने से PPF यूजर्स को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
अब बिना किसी शुल्क के कर सकेंगे नॉमिनी अपडेट
इस बदलाव को लागू करने के लिए सरकार ने 2 अप्रैल 2025 को एक खास नोटिफिकेशन जारी किया। इसके तहत सरकारी बचत संवर्धन सामान्य नियम 2018 में संशोधन किया गया है। इस नोटिफिकेशन के जरिए PPF जैसी छोटी बचत योजनाओं में नॉमिनी से जुड़े किसी भी बदलाव या रद्द करने की प्रक्रिया से 50 रुपये का शुल्क पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने खाते को अपडेट कर सकते हैं। इससे सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) जैसी योजनाओं के खाताधारकों को भी फायदा मिलेगा।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman posts on 'X': "Recently was informed that a fee was being levied by financial institutions for updating/modifying nominee details in PPF accounts. Necessary changes are now made in the Government Savings Promotion General Rules 2018 via… pic.twitter.com/DNyhqZpRb6
— ANI (@ANI) April 3, 2025
अब एक PPF खाते में चार नॉमिनी जोड़ने की सुविधा
PPF खाताधारकों के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि अब आप अपने खाते में चार लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं। हाल ही में पारित बैंकिंग संशोधन विधेयक 2025 के नए नियमों के तहत यह सुविधा दी गई है। पहले जहां एक या दो नॉमिनी तक सीमित विकल्प थे, वहीं अब आप अपने बैंक खाते, PPF या लॉकर में चार व्यक्तियों को नामांकित कर सकते हैं।
कैसे करें PPF खाते में नॉमिनी अपडेट?
अगर आपका PPF खाता किसी बैंक में है, तो आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए यह बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और PPF सेक्शन में जाकर नॉमिनी डिटेल्स अपडेट करनी होंगी। अगर ऑनलाइन सुविधा नहीं है या आपका खाता पोस्ट ऑफिस में है, तो वहां जाकर एक फॉर्म भरना होगा। अब यह सुविधा फ्री है तो आपको बस जरूरी दस्तावेज ले जाने हैं और बिना किसी शुल्क के काम हो जाएगा।