मार्च में सरकारी कर्मचारियों की मौज, 14 दिन की छुट्टियां, जानें पूरी डिटेल

Rajasthan March Holidays: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और आम जनता के लिए मार्च का महीना खुशियों से भरा होने वाला है। इस महीने में कुल 14 दिन की छुट्टियां रहेंगी

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

9:47 AM

सरकारी कर्मचारियों और आम जनता के लिए मार्च का महीना खुशियों से भरा होने वाला है। इस महीने में कुल 14 दिन की छुट्टियां रहेंगी। खास बात यह है कि होली का त्योहार इस बार चार दिन की लंबी छुट्टी लेकर आ रहा है। जिस वजह से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है तो छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए समय रहते तैयारी कर लें।

होली के चार दिन का लंबा ब्रेक, जानें किस दिन क्या रहेगा बंद

इस साल होली के त्योहार पर लगातार चार दिन की छुट्टी मिलने वाली है। 13 मार्च को होलिका दहन के कारण अवकाश रहेगा, 14 मार्च को धुलंडी की धूम रहेगी। इसके बाद 15 मार्च शनिवार और 16 मार्च रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने से सरकारी दफ्तर, बैंक और कई निजी संस्थान बंद रहेंगे। इस लंबे वीकेंड के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ेगी और लोग घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं।

मार्च में कुल 14 दिन की छुट्टियां, जानें पूरा कैलेंडर

सरकारी कर्मचारियों के लिए मार्च का महीना बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई त्योहार और साप्ताहिक अवकाश आ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों के साथ ही कई बैंक भी इन दिनों बंद रह सकते हैं।

  • 1 मार्च (शनिवार)
  • 2 मार्च (रविवार)
  • 8 मार्च (शनिवार)
  • 9 मार्च (रविवार)
  • 13 मार्च (बुधवार) – होलिका दहन
  • 14 मार्च (गुरुवार) – धुलंडी
  • 15 मार्च (शनिवार)
  • 16 मार्च (रविवार)
  • 22 मार्च (शनिवार)
  • 23 मार्च (रविवार)
  • 28 मार्च (गुरुवार) – जमातुल विदा (ऐच्छिक अवकाश)
  • 29 मार्च (शनिवार)
  • 30 मार्च (रविवार) – चेटीचंड
  • 31 मार्च (सोमवार) – ईद (चांद देखने पर निर्भर)

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment