Jeevan Anand LIC Policy: अगर आप अपनी कमाई में से एक छोटा सा हिस्सा निकाल कर हर महीने किसी सुरक्षित जगह इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम आपके लिए ऐसी ही बहुत सारी सेविंग स्कीम्स ऑफर करता है। LIC की तरफ से एक ऐसी ही स्कीम जीवन आनंद पॉलिसी चलाई जा रही है, जिसमें रोजाना की सिर्फ 45 रुपए बचाकर उस अमाउंट को हर महीने जमा करते हैं तो एक फिक्स टाइम के बाद यह अमाउंट आपको 25 लाख रुपए बना कर देगी। आखिर कितने टाइम में इतने पैसे बनेंगे? आइए इसका हिसाब-किताब जानते हैं।
सीधे तौर पर बताएं तो स्कीम में आपको हर साल 16,300 रुपये, पूरे 35 साल तक जीवन आनंद एलआईसी पॉलिसी में जमा करने हैं। 35 साल बाद आपके पास कुल 5,70,500 रुपये जमा हो जाएंगे। जिससे मैच्योरिटी और दूसरे बेनिफिट्स को मिलाकर टोटल अमाउंट 25 लाख के आसपास बन जाएगा।
अब समझते हैं कि आपको क्या मिलेगा
जीवन आनंद पॉलिसी में इन्वेस्ट करने के लिए अगर आप हर दिन 45 रुपए बचते हैं तो यह महीने के 1358 रुपए बन जाएंगे। ये पैसे साल पूरा होने तक लगभग 16,300 रुपए बन जाएंगे। इन्हीं पैसों को अगर आप 35 साल के लिए जमा करते हैं तो टोटल जमगी की अमाउंट 5,70,000 बन जाएगी। इस पॉलिसी के साथ आपको 5 लाख रुपये की बेसिक सुरक्षा मिलती है। यानी अगर कुछ हो जाता है तो आपके परिवार को यह 5 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, जब आपकी पॉलिसी पूरी हो जाएगी, तो आपको दो तरह के एक्स्ट्रा पैसे भी मिलेंगे: रिविजनरी बोनस यह लगभग 8.60 लाख रुपये होगा और फाइनल बोनस यह लगभग 11.50 लाख रुपये होगा।
आपने 5,70,500 रुपये जमा किए और आपको कुल मिलाकर 5 लाख + 8.60 लाख + 11.50 लाख = 25.10 लाख रुपये मिलेंगे।
Disclaimer: किसी भी LIC स्कीम में इन्वेस्ट करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लेनी है। हमारा मकसद सिर्फ जानकारी देना है, ना कि इन्वेस्ट करने पर जोर देना है।