School Closed: पूरे देश में 28 दिसंबर को इन राज्यों में रहेंगे स्कूल बंद, इस वजह से रखी है छुट्टी

School Closed 28 December: कल 28 दिसंबर को देश के कुछ गिने चुने राज्यों में अवकाश रहने वाला है। इन राज्यों में छुट्टी क्यों घोषित हुई है इसके पीछे का यह कारण है….

School Closed: पूरे देश में 28 दिसंबर को इन राज्यों में रहेंगे स्कूल बंद, इस वजह से रखी है छुट्टी

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

10:57 PM
Follow Us

School Closed 28 December: अगर आपने भी नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कोई प्लान बना रखा है तो आपके लिए खुशखबरी है कि देश के कुछ राज्यों में 28 दिसंबर के साथ-साथ 29 से 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियां होने वाली है। नॉर्थ इंडिया में चल रही शीत लहर की वजह से छुट्टियां रखी है तो कुछ राज्यों में बारी-बारी के कारण स्कूल बंद रहेंगे।

शीतलहर की वजह से इन राज्यों में रहेंगे स्कूल बंद

 दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शीतलहर के चलते 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहने वाले हैं।

बारिश की वजह से इन राज्यों में स्कूल बंद

दूसरी और दक्षिण भारत में भारी बारिश के चलते तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक राज्य में 28 दिसंबर को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

स्पेशल कारण से इन राज्यों के स्कूल बंद

जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में भी कुछ विशिष्ट कारणों से छुट्टियां रखी गई है उनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है:

राज्यछुट्टी का कारणछुट्टी की तिथियाँ
जम्मू और कश्मीरशीतकालीन अवकाश1 दिसंबर, 2024 – 28 फरवरी, 2025
हिमाचल प्रदेशशीतकालीन अवकाश25 दिसंबर, 2024 – 1 जनवरी, 2025
तेलंगानाभाग्य लक्ष्मी मंदिर उत्सव26 दिसंबर, 2024

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment