हर महीने 9000 रूपये की बचत को SIP में निवेश करके बन सकते है करोड़पति, जानिए पूरा हिसाब-किताब

अगर आप हर महीने 9000 रुपये की SIP शुरू करते हैं और इस पर औसतन 12% वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो 21 साल में आपकी कुल निवेश राशि 22.68 लाख रुपये होगी। लेकिन कंपाउंडिंग के कारण आपका कुल फंड 1.02 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

By Ramsawrup Tard

Published on:

7:24 AM

हर इंसान के मन में ढेर सारा पैसा कमाने का और जिंदगी को आराम से जीने का एक ख्वाब होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि हर महीने थोड़ी-सी बचत भी आपको करोड़पति बना सकती है? जी हां सही तरीके से निवेश करके और थोड़े धैर्य के साथ ये मुमकिन है। आज हम बात करेंगे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में अपनी कमाई से 9000 बचाकर SIP में इन्वेस्ट करके कुछ ही टाइम में बड़ा फण्ड तैयार कर सकते है।

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, एक ऐसा तरीका है जिसमें आप हर महीने  म्यूचुअल फंड की तरह ही एक फिक्स रकम निवेश करते हैं। ये थोड़ा-थोड़ा करके पैसे जमा करने जैसा है, लेकिन फर्क ये है कि आपकी रकम सिर्फ जमा नहीं होती, बल्कि उस पर रिटर्न भी मिलता है और फिर वो रिटर्न भी कंपाउंडिंग की वजह से बढ़ता जाता है। मान लीजिए आप हर महीने 9,000 रुपये जमा करते हैं। अगर इसे सही जगह लगाया जाए, तो 20-25 साल बाद ये रकम करोड़ों में बदल सकती है।

करोड़पति बनने का आसान गणित

अब आते हैं असली सवाल पर कि कैसे 9,000 रुपये महीने से आप करोड़पति बन सकते हैं? मान लीजिए आप हर महीने 9,000 रुपये SIP में डालते हैं और आपको औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है। अगर आप इसे 21 साल तक चलाते हैं, तो आप कुल 22.68 लाख रुपये निवेश करेंगे। लेकिन कंपाउंडिंग की ताकत से आपका रिटर्न करीब 79.80 लाख रुपये होगा। यानी कुल मिलाकर सिर्फ 300 रुपये रोज की बचत से आपके पास 1.02 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएंगे।

अब अगर रिटर्न 15% हो जाए, तो 21 साल बाद आपका फंड 1.59 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. और अगर आप हर साल अपनी SIP रकम थोड़ी बढ़ाते जाएं, तो ये लक्ष्य 20 साल से पहले भी हासिल हो सकता है. है ना कमाल की बात?

सफलता के लिए ये बातें हैं जरूरी

SIP से बड़ा फंड बनाने के लिए सबसे पहले नियमित रूप से निवेश करते रहें और बीच में रुकना नहीं है। दूसरा समय के साथ अपनी बचत को बढ़ाने की कोशिश करें, जैसे हर साल 5-10% ज्यादा निवेश करें और तीसरा थोड़ा सा धैर्य रखना है ताकि कंपाउंडिंग अपना काम कर सके। आप जितना लंबा समय देंगे, उतना बड़ा फायदा मिलेगा।

कम उम्र में शुरुआत का फायदा

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि जितनी जल्दी आप SIP शुरू करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा। अगर आप 25 साल की उम्र से शुरू करते हैं तो 45-50 की उम्र तक आपके पास करोड़ों का फंड तैयार हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपाउंडिंग को समय चाहिए। म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करना भी आसान है बस आपको एक फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेनी है या ऑनलाइन ऐप्स के जरिए खुद शुरू करना है।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment