FD में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है, SBI की इन 2 स्कीम पर मिल रहा बेहतरीन रिटर्न

आने वाले मार्च महीने की 31 तारीख को शानदार FD स्कीम चला रहा है। इनमें रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:21 PM

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश की जानी-मानी बैंकों में से एक है। अगर आप अपनी सेविंग्स को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए जानना जरूरी है कि SBI रेगुलर एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर देने वाली दो FD स्कीम ऑफर कर रहा है।

जी हाँ, इस टाइम पर एसबीआई की दो खास एफडी स्कीम अमृत वृष्टि और अमृत कलश चल रही हैं, जिनकी डेडलाइन 31 मार्च 2025 तय की गई है। यदि आप अधिक ब्याज कमाना चाहते हैं, तो इस अंतिम तिथि से पहले इनका लाभ उठा सकते हैं। इन योजनाओं के तहत सामान्य ग्राहकों को 7% से अधिक ब्याज मिल रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50% ब्याज भी दिया जा रहा है।

एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी स्कीम

एसबीआई ने अमृत वृष्टि एफडी स्कीम को 15 जुलाई 2024 को लॉन्च किया था, जिसकी वैधता 31 मार्च 2025 तक है। इस योजना के तहत 444 दिन के टेन्योर पर निवेश करने वाले सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज दर मिलती है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.75% निर्धारित की गई है। इस एफडी में निवेश की न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है।

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम

एसबीआई की अमृत कलश एफडी स्कीम भी एक आकर्षक निवेश विकल्प है, जिसमें 400 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.10% ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज दिया जाता है। इस योजना का लाभ देश के घरेलू ग्राहकों के साथ-साथ NRI (अनिवासी भारतीय) ग्राहक भी उठा सकते हैं।

रेगुलर एफडी पर कितनी ब्याज दर मिल रही है?

एसबीआई के रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें निवेश की अवधि के अनुसार अलग-अलग तय की गई हैं।

  • 7 दिन से 45 दिन तक – 3.50%
  • 46 दिन से 179 दिन तक – 5.50%
  • 180 दिन से 210 दिन तक – 6.25%
  • 211 दिन से 1 साल से कम – 6.50%
  • 1 साल से 2 साल से कम – 6.80%
  • 1 साल की एफडी – 7.10%
  • 2 साल की एफडी – 7.40%
  • 2 साल से 3 साल से कम – 7%
  • 3 साल से 5 साल से कम – 6.75%
  • 5 साल से 10 साल तक – 6.50%

एसबीआई की ये दोनों खास एफडी स्कीमें 31 मार्च 2025 को बंद होने वाली हैं, इसलिए जो भी ग्राहक ज्यादा ब्याज दर पर एफडी में निवेश करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment