Axis Direct Stocks: ये 5 स्टॉक्स बनाकर देंगे 2 हफ्तों में अच्छा मुनाफा

EMS शेयर प्राइसटारगेट से ट्रेंट शेयर प्राइस टारगेट के इन 5 शेयर को पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने सिफारिश की है।

Axis Direct Stocks: ये 5 स्टॉक्स बनाकर देंगे 2 हफ्तों में अच्छा मुनाफा

By Sanwarmal Choudhary

Updated on:

6:39 PM
Follow Us

Axis Direct Stocks: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए ऐसे 5 स्टॉक्स बताए हैं जिन पर इन्वेस्ट करके दो हफ्तों में तगड़ा रिटर्न ले सकते हैं। पिछला हफ्ता शेयर मार्केट के लिए काफी मुनाफे वाला साबित रहा। ऐसे ही आने वाला अगले हफ्ता भी घरेलू शहर मार्केट के लिए भी मुनाफे वाला साबित हो सकता है।

Axis Direct Stocks to Buy

EMS Share Price Target

Ipca Labs Share Price Target

Trent Share Price Target

Man Infra Share Price Target

SBI Life Insurance Share Price Target

शेयरबंद होने का मूल्य (रुपये)एंट्री प्राइस रेंज (रुपये)स्टॉप लॉस (रुपये)लक्ष्य मूल्य (रुपये)
EMS873.15870 – 880860965
Ipca Labs1,632.651,601 – 1,6171,5851,713
Trent7,118.307,070 – 7,1586,9957,647
Man Infra255.26245 – 248241.50277
SBI Life Insurance1,405.301,403 – 1,4171,3851,513

डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट और स्टॉक से जुड़ी हुई खबर हम इनफॉरमेशन के उद्देश्य से देते हैं। इसमें बताई गई किसी भी जानकारी को हम सपोर्ट नहीं करते हैं इसलिए मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment