एशिया और भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो एक नई तरह की टेक्नोलॉजी ब्लॉकचेन और वेब3 पर काम कर रही है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके जियो अपने डिजिटल सेवाओं को और बेहतर बनाना चाहती है। जियो ने इस काम के लिए पॉलीगॉन लैब्स नाम की एक कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। ऐसी साझेदारी के रिजल्ट के तौर पर जियो ने Jio Coin नाम का ब्लॉकचेन-आधारित रिवॉर्ड टोकन पेश किया है।
क्या है Jio Coin और कैसे काम करता है?
Jio Coin एक ब्लॉकचेन-आधारित टोकन है, इसे आप सभी जियो की सेवाओं और ऐप्स जैसे MyJio और JioCinema का इस्तेमाल करके कमा सकते हैं। साथ ही में JioSphere ब्राउज़र का यूज करने पर भी ये टोकन कमाए जा सकते हैं। कमाए गए इन टोकन्स को यूजर्स के पॉलीगॉन वॉलेट में डिपॉजिट किया जाएगा। फिलहाल तो Jio Coin को न तो ट्रांसफर किया जा सकता है और न ही इसे किसी बाजार में बेचा जा सकता है।
Jio Coin से कैसे कमाएं पैसे?
अगर आप भी जियो कॉइन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए कोई डायरेक्ट ऑप्शन नहीं है। इसे कमाने के लिए सभी को JioSphere ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा।
प्ले स्टोर या एप स्टोर से JioSphere ब्राउज़र डाउनलोड करने के बाद, जियो नंबर से लॉगिन करें और ‘Jio Coin Wallet’ सेलेक्ट करें।
लॉगिन हो जाने के बाद आप जितना इस ब्राउज़र को इस्तेमाल करेंगे उतने ही आपको टोकन मिलेंगे।
Jio Coin की संभावित कीमत और इसके फायदे
फिलहाल जियो कॉइन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा कंपनी की तरफ से नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके एक टोकन की शुरुआती कीमत $0.5 यानी लगभग ₹43.30 हो सकती है। साथ ही इस टोकन का उपयोग मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग डिस्काउंट और दूसरे पेमेंट के लिए किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: जियो टोकन को लेकर रिलायंस की ओर से अब तक इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए सोशल मीडिया पर हो रहे किसी भी दावे पर पूरी तरह विश्वास करना किसी के लिए सही नहीं होगा.