Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कैसे करें आवेदन

दिल्ली सरकार ने 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

11:23 PM

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महिला समृद्धि योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता राशि मिलेगी ताकि वे अपने घर-परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें। दिल्ली सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया है, जिससे अब लाखों महिलाओं को फायदा होगा।

दिल्ली सरकार इस योजना को जल्द ही लागू करने की प्रक्रिया शुरू करेगी और एक बार आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार हो जाने के बाद पात्र महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये भेजे जाएंगे। इन पैसों से सभी महिलाएं अपनी रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी कर सकेंगी।

योजना के लिए पात्रता शर्तें

  1. आवेदक महिला दिल्ली की निवासी होनी चाहिए।
  2. महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  3. परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से 3 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए।
  4. महिला गरीबी रेखा से नीचे (BPL) या EWS कैटेगरी में आती हो।
  5. महिला किसी भी सरकारी नौकरी या रिटायर्ड कर्मचारी न हो।
  6. महिला पहले से किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ न उठा रही हो।

महिला समृद्धि योजना की आवेदन प्रक्रिया

महिला समृद्धि योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इसके लिए महिलाओं को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के लिए एक अलग पोर्टल और मोबाइल एप लॉन्च किया जा सकता है जिससे महिलाएं घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगी।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment