पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। लाखों छात्रों की मेहनत और इंतजार के बाद आखिरकार इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। इस साल का कुल पास प्रतिशत 86.50% रहा, जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है।
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर छात्र अपने नतीजे देख सकते हैं। इस साल तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिला। साइंस में सबसे ज्यादा 89.50% छात्र सफल रहे, जबकि कॉमर्स में 94.77% और आर्ट्स में 82.75% छात्रों ने परीक्षा पास की।
टॉपर्स की सूची में लड़कियों का दबदबा
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट में अपना दबदबा बनाए रखा। तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स में ज्यादातर छात्राएं हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन किया। साइंस स्ट्रीम में 96.8% अंकों के साथ प्रिया जायसवाल ने टॉप किया, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 95% अंकों के साथ रौशनी कुमारी पहले स्थान पर रहीं। आर्ट्स स्ट्रीम में भी लड़कियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया, जहां अंकिता कुमारी 94.6% अंकों के साथ अव्वल रहीं।
आर्ट्स स्ट्रीम
1. अंकिता कुमारी (94.6%)
2. शाकिब शाह (94.6%)
3. अनुष्का कुमारी (94.2%)
4. रोकेया फात्मा (94.2%)
5. अर्चना मिश्रा (93.6%)
कॉमर्स स्ट्रीम
1. रौशनी कुमारी (95%)
2. अंतरा खुशी (94.6%)
3. सृष्टि कुमारी (94.2%)
4. निशांत राज (94.2%)
5. निधि शर्मा (94%)
साइंस स्ट्रीम
1. प्रिया जायसवाल (96.8%)
2. आकाश कुमार (96%)
3. रवि कुमार (95.6%)
4. अनुप्रिया (95.4%)
5. प्रशांत कुमार (95.4%)
छात्र ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
जो छात्र अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देख पाए हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड के जरिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।