नोखा। नोखा-सुजानगढ़ स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चारे से लदी एक पिकअप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं और पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन पिकअप और चारा पूरी तरह जलकर राख हो गए।
नई गाड़ी में पहली बार जा रहा था चारा बेचने
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कातर निवासी नंदलाल जाट अपनी नई पिकअप गाड़ी में पहली बार चारा लेकर बाजार जा रहे थे। यह उनके लिए एक खास दिन था, क्योंकि उन्होंने कुछ ही समय पहले यह गाड़ी खरीदी थी। वह पूरी तैयारी के साथ चारे को सही जगह पहुंचाने के लिए निकले थे, लेकिन हिम्मटसर के पास पहुंचते ही गाड़ी में अचानक आग लग गई।
ड्राइवर नंदलाल को जब तक कुछ समझ आता, तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी। उन्होंने तुरंत वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन लपटों ने गाड़ी को पूरी तरह घेर लिया। जान का खतरा भांपते हुए उन्होंने दरवाजा खोला और कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी से निकलते ही उन्होंने स्थानीय लोगों को मदद के लिए पुकारा, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
आग की लपटों से मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड
स्टेट हाईवे पर अचानक गाड़ी से आग की लपटें उठती देख सड़क पर चल रहे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं, तो कुछ ने दूर से ही घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरी पिकअप धू-धू कर जलने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, तब तक पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी। टीम ने पहुंचकर आग को काबू में किया, लेकिन तब तक सिर्फ राख बची थी।
गाड़ी में आग लगने की वजह का पता नहीं
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी में आग कैसे लगी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी होगी, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि गर्मी और चारे की सूखी पत्तियों की वजह से भी आग भड़क सकती है। लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस घटना के बाद ड्राइवर नंदलाल गहरे सदमे में हैं। वह इस नुकसान से बेहद आहत हैं, क्योंकि यह गाड़ी उन्होंने मेहनत की कमाई से खरीदी थी और इस पर उनका बहुत भरोसा था। एक झटके में उनका हजारों रुपये का नुकसान हो गया।