Rajasthan Desk: नमस्कार, बीकानेर शहर में शनिवार शाम को अचानक बिजली गुल हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर रोड स्थित ग्रिड सब स्टेशन में आई तकनीकी खामी की वजह से बीकानेर के पूर्व और पश्चिम दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
बीकेईएसएल के प्रवक्ता अशोक शर्मा ने जानकारी दी कि प्रसारण निगम में तकनीकी फॉल्ट की वजह से यह समस्या पैदा हुई। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक सेवाओं जैसे पीबीएम अस्पताल और अन्य जरूरी संस्थानों को प्राथमिकता के आधार पर बिजली दी जा रही है।
अब राहत की खबर ये है कि शाम साढ़े सात बजे से कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। रात आठ बजे तक पूरे शहर में बिजली बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब बीकानेर को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी प्रसारण निगम की तकनीकी खामियों के कारण शहर में बिजली गुल हो चुकी है।
लोगों ने बिजली कटौती से हुई असुविधा पर नाराजगी जताई, लेकिन तकनीकी टीम द्वारा तुरंत काम शुरू करने से स्थिति जल्दी नियंत्रण में आ गई। शहरवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसी समस्याओं को दोबारा होने से रोकने के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएंगे।