शाहरुख, अजय और टाइगर पर कानूनी शिकंजा, पान मसाले के विज्ञापन को लेकर उपभोक्ता फोरम ने भेजा नोटिस

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाप जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने विमल पान मसाला के एक विज्ञापन को लेकर नोटिस जारी किया है।

By Prithavi Raj

Published on:

9:11 AM

जयपुर। बॉलीवुड के तीन बड़े सितारे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ मुश्किलों में घिर गए हैं। जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इन तीनों फिल्मी सितारों को एक विज्ञापन के मामले में नोटिस जारी किया है। यह मामला पान मसाले के एक प्रचार से जुड़ा है, जिसमें इन सितारों पर भ्रामक विज्ञापन करने का आरोप लगाया गया है।

क्या है मामला?

जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह की ओर से उपभोक्ता फोरम में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें दावा किया गया कि पान मसाले के विज्ञापन में झूठी जानकारी दी गई है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि “हर दाने में केसर” मौजूद है, लेकिन याचिकाकर्ता का आरोप है कि यह दावा पूरी तरह भ्रामक है और इससे उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है।

याचिकाकर्ता ने फोरम से मांग की है कि इस भ्रामक प्रचार पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने मांग की कि इन सितारों को इस तरह के विज्ञापनों में शामिल होने से रोका जाए, क्योंकि इससे लोगों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।

कब होगी सुनवाई?

इस केस की अगली सुनवाई 19 मार्च को सुबह 10 बजे होगी। फोरम की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि शाहरुख, अजय और टाइगर को 30 दिनों के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा। वे या तो खुद अदालत में पेश हो सकते हैं या फिर अपने वकील या प्रतिनिधि को भेज सकते हैं। अगर वे अदालत में उपस्थित नहीं होते हैं, तो मामले का एकतरफा फैसला लिया जा सकता है।

शाहरुख खान फिलहाल जयपुर में ही हैं। वे यहां आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने आए हैं, जहां वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस भी देने वाले हैं। यह समारोह 8 और 9 मार्च को आयोजित हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment