Jaipur Fire Accident: जयपुर में LPG गैस से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 30 वाहनों में लगी आग, घायल लोग अस्पताल में एडमिट

Jaipur Fire Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में तड़के आज बड़ा हादसा हो गया। यहां अजमेर रोड पर एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में अचानक विस्फोट होने के कारण आस पास की गाड़ियों में आग लग गई। 2009 में ऐसी एक घटना हो चुकी है उस टाइम यह हादसा इंडियन ऑयल स्टेशन पर हुआ था । जहां आग लगने से रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित हुए थे।

By Prithavi Raj

Published on:

6:27 PM

Jaipur Fire Accident: भांकरोटा, जयपुर में शुक्रवार की सुबह ने कई घरों कि खुशियों पर पानी फेर दिया। जयपुर -अजमेर रोड पर एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में ब्लास्ट हुआ जिससे कई लोग आग की चपेट में आए। यह घटना आज सुबह करीबन 5:00 बजे हुई थी जिसमें एलपीजी गैस से भरे टैंकर की बस के साथ भिड़त हो गई और वही अचानक भयंकर ब्लास्ट हुआ और चारों ओर आग की लपटे फैल गई। आग की चपेट में तकरीबन 34 गाड़ियां झुलस गई इन में एक स्लीपर बस थी। आज इतनी भयानक लगी थी जिसकी वजह से पांच लोगों की जुलूसने से मौतहो गई। 

इस विस्फोट की आवाज 5-6 किलोमीटर दूरी तक सुनाई दी । इस प्रकार की घटना आज से 15 साल पहले 2009 को जयपुर में पहले भी घटी थी। यह घटना जयपुर से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के स्टेशन में हुई थी।

आग की ऊंची उठी लपटे

इस धमाके की वजह से आग इतनी भयानक लगी थी जिससे 50 मीटर ऊंचाई तक उसकी लपटे उठी। आग के धुंए से बने बादल जयपुर और उसके आसपास के एरियो में देखने को मिले थे। जहां पर यह हादसा हुआ था उसके पास पेट्रोल पंप भी था लेकिन किस्मत से आज की लपटे वहां तक नहीं पहुंची।

न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो हादसे में 40 से ज्यादा लोग गंभीर तौर से घायल हुए जिसमें से इलाज के दौरान 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस भयानक घटना से अभी तक नौ लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। जो भी गाड़ियां इस हादसे की चपेट में आई थी वह पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है और घायल हुए लोगों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में अभी चल रहा है।

घरों में कंपन जैसी स्थिति उत्पन्न

जानकारी से यह पता चला कि जब विस्फोट हुआ तो कई लोगों के घरों में कंपन जैसी स्थिति बनी थी। कुछ इलाकों के लोगों को यह भी संभावना लगी की यहां अभी ऐसे और धमाके हो सकते हैं तो इस जगह को खाली करने में भलाई है।  दरअसल सीतापुर में रुक रुक कर हो रहे थे विस्फोट जिससे यहां के सरकारी सहायता कर्मचारीयों ने कहीं दूर जाने के लिए कहा गया।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment