खाद्य सुरक्षा योजना में जल्द नए लाभार्थियों का नाम जुड़ना होगा शुरू, कैबिनेट का बड़ा फैसला

खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जुड़ने का इंतजार करने वाले परिवारों के लिए इस वक्त की सबसे अच्छी न्यूज़ है कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने कैबिनेट की बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना में नए लाभार्थियों के नाम जोड़ने का निर्णय ले लिया है।

खाद्य सुरक्षा योजना में जल्द नए लाभार्थियों का नाम जुड़ना होगा शुरू, कैबिनेट का बड़ा फैसला

By Prithavi Raj

Published on:

7:48 PM
Follow Us

राजस्थान में काफी लंबे टाइम से खाद्य सुरक्षा योजना में नए लाभार्थियों के नाम नहीं जुड़ रहे थे। जो लोग राशन लेने से वंचित रह रहे थे उन्होंने पोर्टल को वापस ओपन करने की मांग की। उसके बाद से खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर नया अपडेट आज ही आया है।

राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना में नए लाभार्थियों का नाम जोड़ने का निर्णय लिया गया है। जो अब तक इस योजना में नया नाम जुड़ने का लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे कुछ ही टाइम के बाद उनके नाम जुड़ने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा राशन कार्ड की ईकेवाईसी को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है।

31 दिसंबर के बाद खाद्य सुरक्षा से हटेगा नाम

जो लाभार्थी अब तक खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े हुए हैं और राशन कार्ड पर मिल रहे राशन का फायदा उठा रहे थे उनके लिए राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने की लास्ट डेट 31 दिसंबर रखी है। अगर इस तारीख तक तारीख कोई अभी राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उसका नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिया जाएगा।

ई-मित्र से जुड़ना होगा नाम

खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल फिर से शुरू होने के बाद योग्यता रखने वाला व्यक्ति ईमित्र पर जाकर इसके तहत अपना नाम रजिस्टर जुड़वा सकता है। इसके लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट साथ में ले जाने हैं क्योंकि ईमित्र पर इन दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। फिर विभाग और सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ेगा और फिर उसे सदस्य को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन मिलना शुरू होगा।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment