भजनलाल सरकार लगातार गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का नाम बदल रही है। यह सिलसिला 2024 से ही शुरू हो गया था। अब तक कुल मिलाकर 11 योजनाओं के नाम बदले जा चुके हैं। इसी के चलते एक और नई योजना का नाम और बदला जा चुका है।
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही आई एम शक्ति उड़ान योजना का नाम बदलकर कालीबाई भील उड़ान योजना हो चुका है। इस योजना में 10 से 45 साल की महिलाओं और बालिकाओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन दिया जाता है। इसके लिए महिला अधिकारिता निदेशालय की तरफ से सभी जिले के अधिकारियों को आदेश भेज दिया गया है।
अभी तक इन योजनाओं के नाम बदल चुके हैं
भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया। बीजेपी सरकार में, इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर पन्नाधाय बाल गोपाल योजना किया गया।
इसके अलावा, राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना, राजीव गांधी जल स्वावलंबन योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना और मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक योजना रखा गया।
इंदिरा महिला शक्ति उड़ान, इंदिरा महिला शक्ति जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम और इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान योजना को मिलाकर कालीबाई भील संबल योजना नाम दिया गया।