राज्य में कल रविवार को एनिमल अटेंडेंट यानी पशु परिचर की एग्जाम की शुरुआत हुई थी। यह एग्जाम कल 3 दिसंबर तक चलने वाली है जिसमें कुल मिलाकर 17 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। कल होने वाले एग्जाम में बोर्ड ने जो एग्जाम की गाइडलाइन और ड्रेस कोड बताइए उसकापालनपुर शक्ति से किया जा रहा था। इससे जुड़ी बहुत सी खबरें सामने आ रही है जैसे कि बाड़मेर में सुहागन महिलाओं की आंतों की चूड़ियां तोड़ी गई और कानों की बालियां भी खोलते हुए दिखाई पड़े।
यह एग्जाम दो पारी में करवाया गया जिसमें पहली पारी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और वहीं दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक आयोजित हुई। एग्जाम के दौरान सभी केंद्र पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया और सभी परीक्षार्थियों की अच्छी से तलाशी ली गई। परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में 64 .0 फ़ीसदी और दूसरी पारी में 64.55 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई।
ड्रेस कोड को लेकर दिखाई दी सख्ती
बोर्ड की तरफ से एग्जाम को लेकर कई दिनों पहले ड्रेस कोड और गाइडलाइन की जानकारी दे दी गई थी उसके बावजूद भी पशु परिचर एग्जाम के दौरान काफी अभ्यर्थी हाथों में चूड़ियां कंगन, कानों में बालियां झुमके और दुपट्टे के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। सभी चीजों को एग्जाम सेंटर से बाहर ही उतरवा दिया गया था कि एग्जाम में नकल करने की कोई भी गुंजाइश नहीं हो।
इस एग्जाम के लिए तीन स्तरों पर जांच पूरी की गई जिसमें पहले स्तर पर में गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर से सभी की जांच हुई उसके बाद केंद्र पर उपस्थित पर्यवेक्षकों ने फोटो आईडी और कैंडिडेट के शक्ल का मिलान किया उसके बाद एग्जाम हॉल में बैठने पर उनकी हैंडराइटिंग का नमूना भी लिया गया।