REET Exam: राजस्थान में रीट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुट गया है। इसी बीच राजस्थान में कुछ जिलों के रद्द होने की अनाउंसमेंट हुई थी जिसको लेकर रीट एग्जाम के लिए जरूरी घोषणा हुई है इस घोषणा के अनुसार जो 9 जिले रद्द हुए थे उनमें रीट का एग्जाम सेंटर नहीं रखा जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने कैंसिल हुए जिले को फार्म में भरा था उन्हें संशोधन करने का मौका मिलेगा।
इस बार रीट एग्जाम के लिए पूरे प्रदेश के 41 जिलों में एग्जाम सेंटर स्थापित किए जाएंगे और महिला उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सेंटर उन्हीं के गृह जिले में दिया जाएगा। ऐसा ही प्रयास बोर्ड बोर्ड पुरुष उम्मीदवारों के लिए कर रहा है लेकिन अगर किसी कारण से उन्हें अपने ही जिले में एग्जाम सेंटर नहीं मिला तो एग्जाम सेंटर का आवंटन नजदीकी जिले में किया जाएगा।
बोर्ड ने मांगी रीट एग्जाम सेंटर की लिस्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट एग्जाम के लिएबनने वाले एग्जाम सेंटर को लेकरसभी कलेक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से एग्जाम सेंटर की लिस्ट की मांग की है जिसके लिए उन्हें 5 जनवरी तक का समय दिया गया है। ये एग्जाम सेंटर राज्य के कुल 41 जिलों में बनाए जाएंगे।
इस बार रेट के आवेदन फार्म के आंकड़ों की बात करें तो लेवल 1 में 66,662 आवेदन फॉर्म, लेवल 2 के लिए 1,60,395 आवेदन फार्म और दोनों लेवल के लिए 19,620 आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं। बोर्ड करीबन 2.5 लाख के आस-पास भरे गए फार्म के आधार पर हीएग्जाम सेंटर का आवंटन करेगा।
रीट एग्जाम को बोर्ड अलग-अलग पारी में करवाइए जिसमें पहली पारी सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर को 12:30 बजे तक चलेगी और दूसरी पारी दोपहर में 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होगी।