बीकानेर: शहर के कई हिस्सों में शनिवार 21 दिसंबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि यह कटौती रखरखाव कार्य, पेड़ों की छंटाई, जंपर बदलने और ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) के आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए की जा रही है।
बिजली विभाग के अनुसार इस कटौती का मकसद विद्युत आपूर्ति को सुचारू और स्थिर बनाए रखना है। प्रभावित इलाकों में म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड, डूंगर कॉलेज, एईएन ऑफिस और चीफ ऑफिस समेत कई आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा जेएनवी कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, शिवाजी पार्क और अन्य कई इलाकों में भी तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।
इसके साथ ही सुबह 7:30 से 10:30 तक फड़ बाजार, कुचीलपुरा, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस और कमल कॉलोनी के क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।
बिजली विभाग का कहना है कि पेड़ों की शाखाओं की छंटाई, जंपर बदलने और अन्य मरम्मत कार्य नियमित रूप से करना जरूरी है। इससे बिजली की आपूर्ति बाधित होने की संभावना कम होती है। अगर रखरखाव कार्य समय-समय पर न किया जाए तो अचानक फाल्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।
विभाग की सभी से अपील
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान दौरान संयम रखें। विभाग ने बताया कि इस दौरान उपभोक्ताओं को अधिक असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिन इलाकों में बिजली कटौती होने वाली है वहां के निवासियों से हमारी गुजारिश है कि वे अपने जरूरी कामों को पहले ही पूरा लें। मोबाइल और लैपटॉप को पूरी तरह चार्ज रखें और पानी की टंकियों को भर लें।