Vastu Tips: लड़ाई-झगड़े और क्लेश से रिश्तों में बढ़ रही है दूरियां तो ये वास्तु उपाय होंगे फायदेमंद!

घर में हो रहे क्लेश को पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए बस आपको ये आसान से वास्तु टिप्स आजमाने है।

By Rakesh Godara

Updated on:

11:37 AM

Vastu Tips: आज कल के समय में लोगों की सहनशक्ति बहुत ही ज्यादा कम हो चुकी है जिसके कारण कई बार ऐसा होता है कि दो व्यक्तियों के बीच एक छोटी सी बात लड़ाई का रुख ले लेती है। जिस वजह से जीवनभर के रिश्ते में दुरियां बढ़ने लगती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आज की तारीख में तलाक हैं।

आजकल के समय में तलाक का मुख्य कारण यह है कि छोटी-छोटी सी बात को लेकर लोगों में इतना ज्यादा विवाद बढ़ जाता है कि व्यक्ति अपनी जीवनभर के रिश्ते को तोड़कर अलग दुर रहने का निर्णय लेते है। ऐसे में अगर हो रहे वाद-विवाद को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार इन आसान से उपायों को बताया गया है जो आपके नैतिक जीवन में वास्तु दोष को दूर करने में बहुत ज्यादा फायदेमंद है। 

इस तरह से घरों में हो रहे वाद-विवाद को जड़ से करें खत्म

हकीक़त में हींग के इस्तेमाल से घर में होने वाले किसी भी तरह की नेगेटिविटी और नेगेटिव शक्तियों से छुटकारा पा सकते हैं। जिस भी घर में लड़ाई- झगडे होते हो या जिन लोगों के बीच जबरदस्त आपसी विरोध बढ़ रहा हो तो उनके घर में हींग के छोटे छोटे टुकड़े कर रख दें। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि हींग टुकड़े उस जगह पर जाकर रोज रखे। जिस व्यक्ति के घर में हींग के टुकड़े रख रहे उस को हींग के टुकड़े नजर ना आए। आप इस बात का ख्याल रखें कि इन टुकड़ो को हमेशा एक जगह पर न रखकर बदलते रहे।

घर कि इस दिशा में भगवान का वास

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण माना जाता है। यह दिशा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद और महत्वपूर्ण होती है। इसलिए इस जगह को साफ सुथरा होना बहुत ज्यादा जरूरी है। घर के उत्तर-पूर्व दिशा को साफ सुथरा रखने से नेगेटिविटी शक्ति दूर चली जाती है। और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। 

घर में रखनी चाहिए बुद्ध और हनुमान जी कि मूर्ति

घर में लड़ाई-झगड़े, दुःख और पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए घरों में बुद्ध और हनुमान जी कि मूर्ति को स्थापित करे। आज भगवान की मूर्ति को घर के मुख्य द्वार पर भी लगा सकते हैं। जिससे आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी। इससे आर्थिक तंगी कभी नहीं होगी। हमेशा धन से निपुण रहेंगे।

Rakesh Godara

मेरा नाम राकेश है और मुझे राइटिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए 4 साल हो गए है। मैं फ़िलहाल अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर रहा हूँ। बचपन से मूवीज और टीवी शोज देखना मेरा शौक है जिसे अब मेने अपना करियर बना लिया है।

Leave a Comment