JIO सिम वाले बस इस एक सेटिंग से ब्लॉक करें सारे Spam Calls और SMS, ऐसे On होगी

जियो सिम कार्ड वाले यूजर्स के के लिए कंपनी ने एक अच्छी सेटिंग बताई है जिससे आप के बेकार के कॉल्स और फर्जी एसएमएस से एकदम छुटकारा पा सकते हैं। ...

Jio Users Block Spam Calls & SMS

By Team Janata Times 24

Published on:

4:50 PM
Follow Us

जियो सिम कार्ड वाले यूजर्स के के लिए कंपनी ने एक अच्छी सेटिंग बताई है जिससे आप के बेकार के कॉल्स और फर्जी एसएमएस से एकदम छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको हमारे द्वारा बताई गई सेटिंग को अपने मोबाइल में करना है।

आजकल सभी के मोबाइल बेकार के एसएमएस और फर्जी फोन कॉल्स से भरे पड़े हैं। अगर आप भी इन से तंग आ गए हैं तो आप खुद अपने मोबाइल में एक छोटी सी सेटिंग से इन सभी को पूरी तरीके से बंद कर देंगे। हालांकि इसको लेकर TRAI ने भी नई गाइडलाइन ला दी है जिससे 1 दिसंबर के बाद इन फर्जी कॉल और SMS की नकेल कशी जाएगी। लेकिन आप इन बातों के भरोसे न रहकर अपना इंतजाम खुद ही कर ले तो बेहतर होगा। अगर आप एक जियो यूजर है तो यह खास सेटिंग आपके लिए है जिससे आप इन सभी से छुटकारा पा सकते है।

JIO एप से Spam Calls और SMS को ऐसे करें ब्लॉक

इसके लिए पहले आपको प्ले स्टोर से MyJio एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और अगर पहले से ही डाउनलोड है तो उसे ओपन कर लेना है।

उसके बाद आपको एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर 3 डॉट के नीचे More का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है।

फिर फिर आपके सामने More Services में नीचे Do not disturb की सेटिंग मिलेगी उसे खोलना है।

अब यहां से Fully blocked वाली सेटिंग को ऑन कर देना है अगर आप अपने हिसाब से कुछ कॉल को परमिशन देना चाहते हैं तो उसे सेट कर सकते हैं।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment