शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ लॉन्च हुआ iQOO 13 5G स्मार्टफोन, सिर्फ 30 मिनट में होगा फुल चार्ज

iQOO ने इंडिया में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च किया है। यह फोन शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हो गया है। पिछले मॉडल iQOO 12 ...

iqoo 13

By Team Janata Times 24

Published on:

12:39 PM
Follow Us

iQOO ने इंडिया में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च किया है। यह फोन शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हो गया है। पिछले मॉडल iQOO 12 की सक्सेस के बाद iQOO 13 ने बाजार में और भी बेहतर फीचर और डिजाइन के साथ पेश किया है। 

एक बार फिर iQOO ने अपना दमदार मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा कि आगे कीमत में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। iQOO 13 की इंडिया में फ्री बुकिंग 5 दिसंबर को दोपहर 12:00 से शुरू हो जाएगी और इसकी खरीदारी 11 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से iQOO ई स्टोर, वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। चलो इस आर्टिकल में देखते है iQOO 13 के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को। 

लॉन्च हुआ दमदार परफॉर्मेंस के साथ

iQOO 13 में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर लगाया गया है। यह फोन को बहुत तेज और पावरफुल बनाता है। इसके साथ ही इसमें 7000mm² का कूलिंग सिस्टम है जिससे फोन ज़्यादा गर्म नहीं होता। इसमें तेज़ LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है जिससे ऐप्स और गेम्स जल्दी चलते हैं।

गेमिंग के लिए शानदार ऑप्शन

यह फोन खास तौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है। इसमें 6.82 इंच की बड़ी 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह गेम खेलने के एक्सपीरियंस को बहुत स्मूथ और मजेदार बनाता है। इसमें एक अलग Q2 चिप भी है जो गेम के फ्रेम को और बेहतर बनाती है। इस फोन पर BGMI जैसे गेम 120FPS पर बिना किसी रुकावट के चल सकते हैं।

iQOO 13 की बैटरी और चार्जिंग

iQOO 13 में 6000mAh की पावरफुल और लॉन्ग लास्टिक बैटरी दी गई है। इतनी बैटरी में आप लंबे टाइम तक मल्टी टास्किंग और गेमिंग आराम से कर सकते हैं। 120W फ्लैश चार्जिंग के साथ यह फोन केवल 15 मिनट में 60% तक चार्ज हो जाता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर नहीं दिया है।

iQOO 13 की प्रीमियम डिजाइन

iqoo 13 design
iqoo 13 design

इस फोन का डिजाइन बहुत खास है। इसमें पीछे की तरफ ग्लास और मेटल का शानदार कॉम्बिनेशन है। इसमें RGB लाइटिंग दी गई है जो नोटिफिकेशन और म्यूजिक के हिसाब से जलती-बुझती है। यह फोन दो रंगों में आता है – नार्डो ग्रे और BMW मोटरस्पोर्ट एडिशन

iQOO 13 के कैमरा फीचर्स

फोटो खींचने के लिए फोन लेने वालों के लिए यह है बेहतरीन ऑप्शन होगा क्योंकि इसमें काफी अच्छे कैमरे लगे हैं। इसमें Sony IMX921 का 50MP का मैन कैमरा दिया गया है जो क्लियर और फ़ास्ट तस्वीरें खींचता है। इसके साथ में 50-50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। अगर सेल्फी की बात करें तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन नाइट मोड, पोर्ट्रेट और स्लो मोशन जैसे कई मोड्स के साथ आता है।

डिस्प्ले और साउंड

iQOO 13 की डिस्प्ले इसकी खासियत है। यह HDR10+ सपोर्ट करती है और 1800 निट्स तक की ब्राइटनेस देती है। इसके पतले बेज़ल्स इसे देखने में बहुत प्रीमियम बनाते हैं। फोन में दिए गए स्टीरियो स्पीकर शानदार साउंड क्वालिटी देते हैं।

iQOO 13 की कीमत और सॉफ्टवेयर 

iQOO 13 की शुरुआती कीमत 55,000 रुपये से कम है। यह अपने दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के कारण इस प्राइस रेंज में एक बेस्ट ऑप्शन है। फोन में फंटच ओएस 15 दिया गया है जो एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड है। कंपनी ने 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। साथ ही यह फोन पानी और धूल से बचाने के लिए IP69 सर्टिफाइड है।

12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट 54999 रुपए और ऑफर के साथ 51999 रुपए में खरीद सकते हैं।

16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 59999 रुपए और लॉन्च ऑफर के 56999 में खरीद सकते हैं।

iQOO 13 एक ऐसा फोन है जो गेमिंग, बैटरी और डिजाइन के मामले में कमाल का है। लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग की कमी है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment