Jio और Jioलेकर आया है 3 महीने का सबसे सस्ता रिचार्ज, ₹479 में मिलेगा ये सब

Jio and Airtel 84 Days Validity Plan: अगर आप अपनी सिम कार्ड को एक्टिवेट रखने के लिए हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं तो जियो और एयरटेल आपके लिए ₹500 से कम में एक ऐसा प्लान लेकर आए जिसमें आपको 3 महीने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला है।

Jio और Airtel लेकर आया है 3 महीने का सबसे सस्ता रिचार्ज, ₹479 में मिलेगा ये सब

By Team Janata Times 24

Published on:

5:02 PM
Follow Us

अगर हम सिम कार्ड पर लंबे टाइम तक रिचार्ज नहीं करते हैं तो वह नंबर बंद हो जाएगा। इससे बचने के लिए हम हर महीने महंगा रिचार्ज कर लेते हैं। लेकिन जियो और एयरटेल ₹500 से भी कम में आपको 3 महीने का रिचार्ज देते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और अनलिमिटेड कॉलिंग भी इसमें कर सकते हैं। यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए होने वाला है जो डेटा कम यूज करते हैं। चलो फिर एयरटेल और जियो के इन वैल्यू फॉर मनी प्लान्स के बारे में जानते हैं।

Airtel का 84 दिनों वाला प्लान

एयरटेल का 84 दिनों वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान ₹509 में होता है और इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, महीने का 6GB डेटा और हर दिन 100 एसएमएस फ्री में मिलते हैं। इन सभी के अलावा फ्री में हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन और अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप भी मिलती है।

Jio का 84 दिनों वाला प्लान

जियो का 84 दिनों वाला प्लान एयरटेल से थोड़ा सस्ता है। आप 479 रूपये में लगभग 3 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 मैसेज भेजने को मिलते हैं। साथ ही डेटा की बात करें तो इसमें 1 महीने के लिए टोटल 6GB डेटा साथ में मिलेगा। इसकी एक्स्ट्रा सर्विस में आपको सभी जिओ एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment