जियो ने अपने सस्ती रिचार्ज प्लान और तेज इंटरनेट सेवाओं की वजह से टेलीकॉम सेक्टर में एक अलग पहचान बनाई है। हाल के महीनों में कंपनी ने कुछ प्लान्स की कीमत बढ़ाई है, जिससे यूजर्स की संख्या में कमी आई है। इसके बावजूद भी जियो के कई प्लान्स अब भी दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले किफायती हैं। आज हम जियो के 579 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करने वाले हैं।
जियो के 579 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के फायदे
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत काम का है जो लंबी वैलिडिटी और सस्ती कीमत पर बेहतर सेवाएं चाहते हैं। यह प्लान आपको 579 रुपये में पड़ेगा, जिसमें आपको 56 दिनों के लिए हर दिन लगभग 10 रुपये का खर्च आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल की सुविधा मिलती है, जिससे आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।
इस प्लान में हर दिन 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है, जिससे 56 दिनों का कुल डेटा 84GB तक हो जाता है। इसके अलावा यूजर्स को हर दिन 100 फ्री एसएमएस और साथ में जियो के ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा।
बीएसएनएल के पास 56 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं है। लेकिन कंपनी 70 दिन का एक किफायती प्लान 197 रुपये में ऑफर करती है। लेकिन इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा केवल 18 दिनों तक ही मिलता है। इसके बाद इनकमिंग कॉल के लिए नंबर एक्टिव रहेगा, लेकिन आउटगोइंग कॉल्स के लिए अलग से टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा।
बीएसएनएल के 18 दिन वाले इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा और 100 एसएमएस मिलेगा। अगर डाटा खत्म हो जाता है तो इसकी स्पीड घटकर 80 केबीपीएस रह जाती है।
जियो क्यों है बेहतर ऑप्शन
बीएसएनएल के मुकाबले जियो का 579 रुपये का यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी भी देता है। जियो के इस प्लान के साथ यूजर्स को किसी एक्स्ट्रा रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं जियो की इंटरनेट स्पीड बीएसएनएल की तुलना में काफी फास्ट है।