आने वाला है नया JioPhone वो भी 2 सिम कार्ड के साथ, अब चलेंगे इतने सारे ऐप एक साथ

रिलायंस जियो ने अपना नया मोबाइल लांच करने वाली है। इस अपकमिंग मोबाइल में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो आपके मोबाइल यूज करना और भी आसान बना देगा। ...

Jio Phone New Feature

By Team Janata Times 24

Published on:

7:18 PM
Follow Us

रिलायंस जियो ने अपना नया मोबाइल लांच करने वाली है। इस अपकमिंग मोबाइल में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो आपके मोबाइल यूज करना और भी आसान बना देगा।

कुछ दिनों में हमें रिलायंस जियो की तरफ से नया JioPhone देखने को मिलने वाला है। रिलायंस जियो जल्द ही एक नया फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो इंडियन मार्केट में फीचर फोन की परिभाषा को बदलने वाला है। इस नए जियोफोन को हाल ही में BIS मतलब ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन पर देखा गया है जिससे यह बात तो बिल्कुल साफ हो गई है कि यह फोन बहुत जल्द इंडियन मार्केट में धूम मचाने के लिए आने वाला है।

खास बात यह है कि यह फीचर फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा जो यूजर्स को जियो के साथ-साथ किसी दूसरे नेटवर्क की सिम कार्ड भी यूज करने की भी सुविधा देगा। BIS सर्टिफिकेशन में इस फोन का मॉडल नंबर JFP1AE-DS बताया गया है। लेकिन मार्केटिंग नाम और हार्डवेयर से जुड़ी डिटेल जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि यह JioPhone Prima 2 का डुअल सिम वर्जन हो सकता है।

JioPhone Prima 2 की खूबियां और फीचर्स

JioPhone Prima 2 को पहले ही क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज की मदद से से इंडियन मार्केट में लाया गया था और अब इसका डुअल सिम वर्जन आने की संभावना है। इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जो इसे पुराने जियो फोन के कंपैरिजन में अच्छी क्वालिटी देगा। यह फीचर फोन KaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है जिससे इसे सभी क्षेत्रों के लोग आसानी से चला सकते हैं।

इसमें गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब, फेसबुक और JioChat जैसे फीचर्स मौजूद हैं जो इसे अन्य फीचर फोनों से अलग बनाते हैं। मनोरंजन के लिए यह फोन JioSaavn, JioCinema और JioTV जैसे ऐप्स के साथ आता है। Jio Pay UPI की सुविधा के साथ यह फोन डिजिटल पेमेंट और QR कोड स्कैनिंग को भी आसान बनाता है।

मिलेगी कनेक्टिविटी और दूसरी सुविधाएं

JioPhone Prima 2 में कनेक्टिविटी के लिए एफएम रेडियो, एलईडी टॉर्च, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 और USB 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के किफायती बजट की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीदने वाले हैं और खासतौर पर उन लोगों के लिए काम का साबित होगा जो कीपैड मोबाइल के साथ-साथ एक भरोसेमंद स्मार्ट फीचर वाले फोन की तलाश कर रहे हैं।

इस दिन हो सकता है लॉन्च

हालांकि BIS सर्टिफिकेशन से फोन की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसे देखकर यह साफ है कि फोन की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और यह जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगा। जियोफोन सीरीज पहले ही अपने किफायती दाम और बेहतरीन फीचर्स के कारण काफी लोकप्रिय रही है। नए मॉडल के साथ कंपनी एक बार फिर से अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करेगी।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment