Samsung Galaxy M Series: सैमसंग का मोबाइल पसंद करने वालों के लिए इंडिया में सैमसंग M सीरीज के अंदर दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो 5G स्मार्टफोन Galaxy M16 और Galaxy M06 देखने को मिलने वाले हैं। सैमसंग की तरफ से अभी तक इस सीरीज को लेकर टीचर का वीडियो ही जारी हुआ था लेकिन अब इंडिया में किस तारीख को यह फोन लांच होने जा रहा है इसकी डेट भी कंफर्म हो चुकी है। चलिए फिर इन दोनों स्मार्टफोन में हमें क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे बात करते हैं।
कब लॉन्च होंगे Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G स्मार्टफोन 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होंगे। अमेजन इंडिया ने लॉन्च की तारीख को टीज करते हुए इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिजाइन स्केच भी शेयर किए हैं।
क्या हो सकती है कीमत
Galaxy M06 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy F06 5G से काफी हद तक मेल खाते हैं, इसलिए उम्मीद है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम या फिर 11,000 रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं दूसरी ओर Galaxy M16 5G स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रहने की संभावना है। सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन बजट रेंज में बेहतरीन फीचर्स के साथ यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैं।
Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G के संभावित फीचर्स
सैमसंग की हालिया पोस्ट के अनुसार, Galaxy M06 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जबकि Galaxy M16 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन्स में पिल-शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें कैमरा सेंसर वर्टिकली अरेंज होंगे और कैमरा मॉड्यूल के ठीक बगल में सर्कूलर LED फ्लैश मौजूद होगा। डिजाइन के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसे हो सकते हैं।
पावरफुल प्रोसेसर और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर
Galaxy M06 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जाएगा, जिसमें 8GB तक की रैम होगी। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Android 15-आधारित One UI 7 के साथ आ सकता है। वहीं Galaxy M16 5G भी D6300 प्रोसेसर और Android 15 आधारित One UI 7 सॉफ्टवेयर के साथ आएगा।