आज हम यूपीआई के ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले एरिया में भी बिना रोक-टोक के पेमेंट कर सकते हैं। देश में अभी तक कहीं ऐसे एरिया है जहां पर इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है या नहीं है। बिना इंटरनेट की पेमेंट करने का पूरा तरीका इस खबर में पढ़िए….
UPI Lite Feature: कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम कोई यूपीआई पेमेंट करने जाते हैं और मोबाइल में सिग्नल ही नहीं होता। उस टाइम पर हमें सबसे बुरा लगता है। इसलिए हमें हर वक्त अपने पास में कुछ ना कुछ पैसे कैश में रखते ही पड़ते हैं। अगर आपको ऐसा तरीका मालूम हो जाए जिससे Without Internet UPI Payment कर सकते है। चलो आज UPI Lite के ऐसे नए फीचर को जानते है।
UPI Lite का मतलब और इसके फायदे
यूपीआई लाइट को छोटे-छोटे पेमेंट करने के लिए बनाया गया है और आप इसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यह यूपीआई का फास्ट और आसन वर्जन है। मान लो अगर किसी एरिया में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप वहां पर यूपीआई लाइट के जरिए एक फिक्स अमाउंट तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने के फायदे देखें तो इसमें बिना इंटरनेट कनेक्शन पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट करने पर बार-बार नोटिफिकेशन का अलर्ट नहीं आता है फिर भी यह पूरी तरीके से सिक्योर है। हम सब इसका इस्तेमालदिन के छोटे-मोटे खर्चों को निकालने के लिए कर सकते हैं।
इसकी शुरुआत 2023 में डिजिटल पेमेंट को और भी आसान बनाने के लिए करी गई थी। रिजर्व बैंक आफ इंडिया यानी आरबीआई ने पहले यूपीआई लाइट वॉलेट के लिए ₹1000 की लिमिट रखी थी उसके बाद इसे बढ़ाकर ₹5000 कर दिया है। यूपीआई ट्रांजैक्शन के दौरान आप एक बार में सिर्फ ₹1000 ही सेंड कर सकते हैं।