OnePlus इस दिन लॉन्च कर रहा है 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला फोन

OnePlus 13R: वनप्लस 7 जनवरी को इंडिया में 13R मोबाइल सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, इसमें सभी दो नए स्मार्टफोन वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर देखने को मिलने वाले हैं।

OnePlus इस दिन लॉन्च कर रहा है 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला फोन

By Team Janata Times 24

Published on:

5:10 PM
Follow Us

नए साल के शुरू होते ही नए स्मार्टफोन अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ इंडियन मार्केट में लांच होने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसी में OnePlus 7 जनवरी को अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R लॉन्च कर रहा है। इस स्मार्टफोन को लांच होने में अभी कुछ दिन बचे हैं उससे पहले ही अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल लीक हो गई है।

आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि वनप्लस 13आर को इंडियन मार्केट में किस कीमत पर खरीदा जा सकता है और फोन में कौन-कौन से पावरफुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलने वाले हैं।

OnePlus 13R की लीक हुई कीमत

टिपस्टर योगेश बरार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस अपकमिंग मोबाइल की कीमत का खुलासा किया है। उनके हिसाब से इंडियन मार्केट में यह मोबाइल 67,000 रुपए से 70,000 रुपए के बीच खरीदने के लिए मिल सकता है।

वहीं दूसरी और टिपस्टर @MysteryLupin ने भी X पर पोस्ट शेयर करके इसकी डिजाइन की एक झलक दिखाई। उनकी शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक मोबाइल के किनारे राउंडेड है और रेयर पैनल पर एक Circular Island है जिस पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक फ्लैशलाइट दी है।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशंस

बैटरी: वनप्लस 13आर में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इसमें 100W का फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है।

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5K LTPO डिस्प्ले होने वाली है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

कैमरा: वनप्लस नीचे मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर हो सकता है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

प्रोसेसर: मोबाइल के लोन से पहले ही वनप्लस ने इस बात की पुष्टि की है कि वनप्लस 13 आर में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एसओसी प्रोसेसर आ सकता है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment