Oppo ने रेनो 13 5G सीरीज को MediaTek Dimensity 8350 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ इंडिया में बीते दिन लांच कर दिया है। इस सीरीज के अंदर ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G और ओप्पो रेनो 13 5G दो स्मार्टफोन मिलने वाले हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए एक जैसा ही 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इनकी खास बात यह है कि इन्हें 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में वीडियो शूटिंग के लिए भी काम में ले सकते हैं। चलिए फिर दोनों फोन के बाकी के फीचर्स को डिटेल में जानते हैं….
Oppo Reno 13 Series की कीमत
ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G की 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत इंडियन मार्केट में ₹49,999 और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के वैरियंट की कीमत ₹54,999 है।
अब बात आती है ओप्पो रेनो 13 5G की तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹37,999 से शुरू होती है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वैरियंट ₹39,999 में खरीदने को मिलेगा।
ये दोनों ही स्मार्टफोन आप लोग 11 जनवरी से ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। साथ ही में आपको एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईएफएससी, फेडरल बैंक, डीबीएस और दूसरे बैंक के द्वारा पेमेंट करने पर इंस्टेंट 10% का कैशबैक भी मिल रहा है।
दोनों मॉडल की खासियत
ओप्पो की तरफ से दोनों ही फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसीजर है जो 4nm पर बेस्ड है। इनमें मल्टीटास्किंग और गेमिंग को और भी स्मूथ बनाने के लिए 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.0 स्टोरेज मिल रहा है।
Oppo Reno 13 Pro 5G मॉडल में 1.5K (1272*2800 पिक्सेल) की 6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले दी है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी और 1200 Nits की पीक ब्राइटनेस देती है। Oppo Reno 13 5G में 1256*2760 पिक्सेल की 6.59 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट, 460 ppi पिक्सल डेंसिटी और 1200 Nits की पीक ब्राइटनेस पर काम करती है।
Oppo Reno 13 Series का कैमरा
दोनों ही मॉडल में आपको 50MP का शानदार सेल्फी कैमरा देखने को मिल रहा है। इस सीरीज के प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें Sony IMX890 सेंसर OIS के साथ 50MP, 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम के लिए 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा।
दूसरी तरफ रेनो 13 5G में पीछे की साइड ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है।
Oppo Reno 13 Series की बैटरी
बैटरी के मामले में प्रो और नॉन-प्रो मॉडल बहुत अच्छे हैं क्योंकि इनमें आपको 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग मिलने वाली है। प्रो मॉडल में 5800mAH की बैटरी और स्टैंडर्ड मॉडल में 5600mAh बैटरी मिलेगी।