Poco ने लॉन्च किए Poco M7 Pro और Poco C75, मिलेगा 50MP का कैमरा सिर्फ 8 से 15 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर

पोको इंडिया में अपनी दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro और Poco C75 को लेकर आया है। दोनों ही फोन 8 से 15 हजार की प्राइस रेंज में ...

POCO M7 Pro

By Team Janata Times 24

Published on:

6:28 AM
Follow Us

पोको इंडिया में अपनी दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro और Poco C75 को लेकर आया है। दोनों ही फोन 8 से 15 हजार की प्राइस रेंज में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं।

Poco ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन Poco M7 Pro और Poco C75 लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को किफायती दामों में बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। Poco M7 Pro खासतौर पर 10 से 15 हज़ार रुपये के बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे बैलेंस्ड फोन के रूप में पेश किया जा रहा है। आइए इन फोन्स की खासियतों पर एक नज़र डालते हैं।

Poco M7 Pro के फीचर्स और परफॉर्मेंस

Poco M7 Pro को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बैलेंस्ड स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी गई है। फोन में 6.67 इंच का G-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले का 92% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो इसे बेहतरीन मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए परफेक्ट बनाता है। इसके पतले बेजल और बैलेंस्ड कलर क्वालिटी इसे अन्य फोन्स से अलग बनाते हैं।

फोन में Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है जो 5 लाख के करीब Antutu स्कोर हासिल करता है। यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5110mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

मीडियम रेंज में अच्छा कैमरा

Poco M7 Pro में 50MP का Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। इस प्राइस सेगमेंट में यह कैमरा अच्छा परफॉर्म करता है। तस्वीरों में डिटेल्स और कलर बैलेंस अच्छा है। लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए F1.5 अपर्चर दिया गया है जिससे कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें आती हैं। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो स्किन टोन और कलर्स को नेचुरल बनाए रखता है।

पोको M7 प्रो में मिलने वाले दूसरे फीचर्स

Poco M7 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और IP64 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है। कंपनी ने 2 साल तक मेजर अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

Poco C75 किफायती दाम में दमदार फीचर्स

POCO C75 5G
POCO C75 5G

Poco C75 की कीमत 8,000 रुपये से कम रखी गई है। यह फोन 6.88 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Poco C75 भी Android 14 बेस्ड HyperOS पर चलता है।

फोन में 5G सपोर्ट दिया गया है जो Jio जैसे नेटवर्क पर बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इस फोन को बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है।

Poco M7 Pro और Poco C75 दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने-अपने सेगमेंट में बेहतरीन ऑप्शन हैं। जहां Poco M7 Pro बैलेंस्ड फीचर्स के साथ 15,000 रुपये से कम की रेंज में टॉप 3 स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है वहीं Poco C75 अपने बजट में एक अच्छा ऑप्शन है। इन फोन्स को 20 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment