16 जनवरी को लॉन्च हो रही है Realme 14 Pro 5G सीरीज, Snapdragon प्रोसेसर के साथ मचाने वाली है धूम

भारत में 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे Realme 14 Pro 5G लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में टेंपरेचर के हिसाब से कलर बदलने वाली डिजाइन भी मिलेगी। 

16 जनवरी को लॉन्च हो रही है Realme 14 Pro 5G सीरीज, Snapdragon प्रोसेसर के साथ मचाने वाली है धूम

By Team Janata Times 24

Published on:

7:42 PM
Follow Us

Realme ने मोस्ट अवेटेड 14 Pro सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ पेश किए जाएंगे। Realme ने पहले ही इस सीरीज के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी काफी जानकारी शेयर कर दी है।

Realme 14 Pro 5G सीरीज के स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट, साबर ग्रे, बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक में मार्केट में आने वाले हैं। बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक कलर खास तौर पर भारत में पेश किए जाएंगे। इस सीरीज का डिजाइन अब तक के सभी स्मार्टफोन से अलग होने वाला है क्योंकि इसमें दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग डिज़ाइन होगा। इसके साथ ही यह सीरीज ट्रिपल फ्लैशलाइट फीचर और 7.55mm पतले क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगी।

शानदार डिस्प्ले और कैमरा

Realme 14 Pro सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले और 3840Hz PWM डिमिंग दी जाएगी। इसके साथ ही बेज़ेल्स को बेहद पतला रखा गया है, जिससे डिस्प्ले का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

Realme 14 Pro Display
Realme 14 Pro Display

रियलमी हमेशा से ही अपने कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इस बार कैमरा सेटअप में Realme 14 Pro के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिससे 120x तक डिजिटल ज़ूम आराम से कर सकते हैं। फ्रंट साइड में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 14 Pro+ में 50MP का मेन सेंसर, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 112-डिग्री अल्ट्रावाइड शूटर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन 6x लॉसलेस ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करेगा।

AI Ultra Clarity 2.0, AI HyperRAW और AI Snap Mode जैसे एडवांस फीचर्स भी इन स्मार्टफोन्स में दिए गए हैं, जो तस्वीरों को बेहतरीन बनाने में मदद करेंगे।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

इस सीरीज में आने वाले Realme 14 Pro में MediaTek Dimensity 7300 और Realme 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिए जाएंगे। इसमें Dimensity 7300 चिपसेट वाला बेस वेरिएंट 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, वहीं Snapdragon 7s Gen 3 के साथ आने वाला प्लस वेरिएंट 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आएगा।

Realme 14 Pro 5G की बैटरी

Realme 14 Pro सीरीज में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इतनी बड़ी बैटरी के सपोर्ट से आप लंबे टाइम तक मोबाइल को वीडियो प्लेबैक, गेमिंग और दूसरे बड़े टास्क के लिए चला सकते हैं। इस सीरीज को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह फोन धूल और पानी से बचा रहेगा। इस सीरीज का पर्ल व्हाइट वेरिएंट का डिज़ाइन तापमान के हिसाब से बदलता है और 16 डिग्री सेल्सियस या उससे कम पर वाइब्रेंट ब्लू पैटर्न में बदल जाता है।

Realme 14 Pro 5G की लॉन्च डेट

Realme 14 Pro सीरीज के इंडिया में लॉन्च डेट की बात की जाए तो यह 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो जाएगा। इस सीरीज के लांच होने के कुछ दिनों के बाद आप इसे फ्लिपकार्ट और Realme के ऑफिशल स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन सेगमेंट में सबसे पतले बेज़ेल्स और ट्रिपल फ्लैश यूनिट के साथ आएगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment