Redmi 14C 5G Launched: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi की तरफ से एक नया कम बजट का 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। रेडमी का नए साल के बाद यह पहला मोबाइल मार्केट में आया है। इस फोन में आपको काफी दमदार फीचर्स और कैमरा सेटअप मिलेगा। इस मोबाइल को 10 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 5G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 2.5Gbps तक की तेज इंटरनेट स्पीड रहने वाली है। रेडमी का दावा है कि इसमें स्मूथ गेमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, बिना किसी लैग के वीडियो कॉल और फास्ट डाउनलोडिंग कर सकते हैं। इसमें साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है।
Redmi 14C 5G की डिस्प्ले
रेडमी ने 14C 5G मोबाइल में 6.8 इंच की HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले लगाई है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1600 Nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही इस बार इस स्मार्टफोन को TUV low blue light इस सर्टिफिकेशन मिला है। यह डिस्प्ले फ्लिकर फ्री होने वाली है जिससे आंखों पर कोई भी दबाव नहीं पड़ेगा।
Redmi 14C 5G का प्रोसेसर
सभी यूजर्स को भी है स्मार्टफोन अच्छी और मल्टी टास्किंग परफॉर्मेंस बिना किसी लेगिंग इशू के दे, उसके लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G प्रोसेसर दिया है, जो 4nm आर्किटेक्चर पर बना है। यह प्रोसेसर HyperOS के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है।
Redmi 14C 5G की बैटरी
इस 5G स्मार्टफोन में रेडमी की तरफ से 5160mAh की पावरफुल बैटरी लगाई है जो18W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के बॉक्स में मिलने वाला चार्जर 33W का है।
Redmi 14C 5G का कैमरा
जो लोग फोन का इस्तेमाल ज्यादा फोटो खींचने के लिए करते हैं उनके लिए भी यह बजट वाला फोन काफी शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Redmi 14C 5G की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 जनवरी से Redmi 14C 5G की खरीदारी Mi की वेबसाइट, Amazon.in, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल शॉप से शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टफोन में आपको स्टारगेज ब्लैक, स्टारलाइट ब्लू और स्टारडस्ट पर्पल तीन कलर्स का ऑप्शन मिलेगा। अब इसकी कीमत की बात करें तो यह तीनों वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग रखी है:
4GB + 64GB के वेरियंट की कीमत 9,999 रूपये,
6GB + 128GB के वेरियंट की कीमत 10,999 रूपये,
8GB + 256GB के वेरियंट की कीमत 11,999 रूपये,