Redmi लाया है 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Turbo 4 स्मार्टफोन, मिलेगी 6550mAh की बड़ी बैटरी

Redmi ने 6550mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Turbo 4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के और भी फीचर और डिटेल्स है जिनका मालूम होना जरूरी है।

Redmi लाया है 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Turbo 4 स्मार्टफोन, मिलेगी 6550mAh की बड़ी बैटरी

By Team Janata Times 24

Published on:

3:33 PM
Follow Us

Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी की तरफ से एकदम नया मोबाइल लॉन्च हो चुका है। अभी तक Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन चीनी मार्केट में ही आया है। इंडिया में इस स्मार्टफोन को POCO की ब्रांडिंग के साथ लांच किया जाएगा। रेडमी का टर्बो 4 इंडियन मार्केट में POCO X7 Pro 5G के नाम से आएगा।

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर और शानदार ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। आप Redmi Turbo 4 को कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। इसके बाकी के फीचर्स भी कमाल के है, तो आइए जानते है।

Redmi Turbo 4 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: रेडमी टर्बो 4 में कंपनी की तरफ से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले लगाया है। यह डिस्प्ले 3200 Nits की पीक ब्राइटनेस तक जाती है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए भी यह फोन काफी शानदार है क्योंकि इसमें बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें से 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। वहीं फ्रंट साइड में वीडियो कॉल करनी और सेल्फी लेने के लिए 20MP का कैमरा दिया है।

प्रोसेसर: Redmi Turbo 4 में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिले इसलिए इसमें Mediatek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर मिलने वाला है, जो डाइमेंसिटी 8400 का बीफ्ड वर्जन है।

बैटरी: अब बात करें बैटरी की तो इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग वाली 6550mAh की बैटरी मिलेगी।

दूसरे फीचर: यह मोबाइल वाटर और दस्त प्रोटेक्शन के लिए IP66/IP67/IP68 की रेटिंग के साथ आएगा और यह एंड्रॉयड 15 पर काम करता है।

Redmi Turbo 4 की कीमत और लॉन्च डेट

अब सब से जरूरी बात रेडमी टर्बो 4 के रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन के 12GB + 256GB वाले वेरियंट की कीमत चीन में 1,999 युआन (इंडिया में करीब 23,500 रुपये) रहने वाली है और 16GB + 256GB वेरियंट की कीमत 2,199 युआन (इंडिया में करीब 25,800 रुपये) में मिलने वाला है। 

 दूसरी तरफ 12GB + 512GB वेरियंट 2,299 युआन (लगभग  27,000 रुपये) और 16GB + 512GB वेरियंट 2,499 युआन (लगभग 29,400 रुपये) में मिल सकता है।

इंडिया में इन चारों वेरिएंट को 9 जनवरी को शैडो ब्लैक, शैलो सी ब्लू और लकी क्लाउड व्हाइट कलर में POCO X7 Pro 5G के नाम से लांच किया जाएगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment