Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी की तरफ से एकदम नया मोबाइल लॉन्च हो चुका है। अभी तक Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन चीनी मार्केट में ही आया है। इंडिया में इस स्मार्टफोन को POCO की ब्रांडिंग के साथ लांच किया जाएगा। रेडमी का टर्बो 4 इंडियन मार्केट में POCO X7 Pro 5G के नाम से आएगा।
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर और शानदार ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। आप Redmi Turbo 4 को कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। इसके बाकी के फीचर्स भी कमाल के है, तो आइए जानते है।
Redmi Turbo 4 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: रेडमी टर्बो 4 में कंपनी की तरफ से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले लगाया है। यह डिस्प्ले 3200 Nits की पीक ब्राइटनेस तक जाती है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए भी यह फोन काफी शानदार है क्योंकि इसमें बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें से 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। वहीं फ्रंट साइड में वीडियो कॉल करनी और सेल्फी लेने के लिए 20MP का कैमरा दिया है।
प्रोसेसर: Redmi Turbo 4 में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिले इसलिए इसमें Mediatek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर मिलने वाला है, जो डाइमेंसिटी 8400 का बीफ्ड वर्जन है।
बैटरी: अब बात करें बैटरी की तो इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग वाली 6550mAh की बैटरी मिलेगी।
दूसरे फीचर: यह मोबाइल वाटर और दस्त प्रोटेक्शन के लिए IP66/IP67/IP68 की रेटिंग के साथ आएगा और यह एंड्रॉयड 15 पर काम करता है।
Redmi Turbo 4 की कीमत और लॉन्च डेट
अब सब से जरूरी बात रेडमी टर्बो 4 के रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन के 12GB + 256GB वाले वेरियंट की कीमत चीन में 1,999 युआन (इंडिया में करीब 23,500 रुपये) रहने वाली है और 16GB + 256GB वेरियंट की कीमत 2,199 युआन (इंडिया में करीब 25,800 रुपये) में मिलने वाला है।
दूसरी तरफ 12GB + 512GB वेरियंट 2,299 युआन (लगभग 27,000 रुपये) और 16GB + 512GB वेरियंट 2,499 युआन (लगभग 29,400 रुपये) में मिल सकता है।
इंडिया में इन चारों वेरिएंट को 9 जनवरी को शैडो ब्लैक, शैलो सी ब्लू और लकी क्लाउड व्हाइट कलर में POCO X7 Pro 5G के नाम से लांच किया जाएगा।