टिप्स्टर देबयान रॉय ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम की स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर की है। इस मोबाइल की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला मोबाइल होने वाला है। यह मोबाइल मार्केट में अगले साल लॉन्च होगा।
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी
देबयान रॉय ने X के सोशल मीडिया अकाउंट @Gadgetsdata पर अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Slim की डिटेल्स लीक की है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि गैलेक्सी S25 स्लिम में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh से 5000mAh की लंबी बैटरीआ सकती है। इससे आप मोबाइल को सिंगल चार्ज पर लंबे टाइम तक चला सकते हैं।
जबरदस्त कैमरा सेटअप
देबयान रॉय की पोस्ट के मुताबिक गैलेक्सी S25 स्लिम में शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। उनके हिसाब से इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ISOCELL HP5 सेंसर के साथ लगा सकते हैं। इसको छोड़कर बैक साइड में दो और 50-50 मेगापिक्सल के कैमरे लगने वाले हैं जिसमें एक अल्ट्रा वाइड और दूसरा टेलीफोटो यानी 3.5 एक तक ऑप्टिकल जूम के लिए काम में आएगा।
Samsung Galaxy S25 Slim की डिजाइन
अगर इस मोबाइल की मोटाई की बात करें तो यह iPhone 17 एयर से भी कम होने वाली है। Weibo एक चीनी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट है जिस पर टिपस्टर Ice Universe ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी s25 स्लिम कीमोटी 7 मिमी से भी कम हो सकती है।
Galaxy S25 Slim (SM-S937x/DS) :
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) December 20, 2024
• 6.66" display (like S25+)
• 200MP HP5 main camera
• 50MP JN5 UW
• 50MP JN5 3.5X telephoto
• SD 8 Elite
• ~4700mAh – 5000mAh🔋
Launching in Q2, 2025 – similar to A & FE series launch timeline.
इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले लगेगा। अगर बताई गई डिटेल सही है तो डिस्प्ले s25 प्लस मॉडल के जैसा ही हो सकता है। यह मोबाइल साल 2025 में दूसरी टीम आई को लॉन्च हो सकता है।