200MP कैमरा के साथ आ रहा है नया Samsung Galaxy S25 Slim, देखें इसकी लीक हुई डिटेल 

सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy S25 Slim लॉन्च करने वाला है। यह सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोन होने वाला है। इसमें इंटरनेट पर लिक डीटेल्स के मुताबिक 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।

Samsung Galaxy S25 Slim

By Team Janata Times 24

Published on:

10:22 PM
Follow Us

टिप्स्टर देबयान रॉय ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम की स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर की है। इस मोबाइल की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला मोबाइल होने वाला है। यह मोबाइल मार्केट में अगले साल लॉन्च होगा।

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी

देबयान रॉय ने X के सोशल मीडिया अकाउंट @Gadgetsdata पर अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Slim की डिटेल्स लीक की है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि गैलेक्सी S25 स्लिम में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh से 5000mAh की लंबी बैटरीआ सकती है। इससे आप मोबाइल को सिंगल चार्ज पर लंबे टाइम तक चला सकते हैं।

जबरदस्त कैमरा सेटअप

देबयान रॉय की पोस्ट के मुताबिक गैलेक्सी S25 स्लिम में शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। उनके हिसाब से इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ISOCELL HP5 सेंसर के साथ लगा सकते हैं। इसको छोड़कर बैक साइड में दो और 50-50 मेगापिक्सल के कैमरे लगने वाले हैं जिसमें एक अल्ट्रा वाइड और दूसरा टेलीफोटो यानी 3.5 एक तक ऑप्टिकल जूम के लिए काम में आएगा।

Samsung Galaxy S25 Slim की डिजाइन

अगर इस मोबाइल की मोटाई की बात करें तो यह iPhone 17 एयर से भी कम होने वाली है। Weibo एक चीनी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट है जिस पर टिपस्टर Ice Universe ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी s25 स्लिम कीमोटी 7 मिमी से भी कम हो सकती है।

इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले लगेगा। अगर बताई गई डिटेल सही है तो डिस्प्ले s25 प्लस मॉडल के जैसा ही हो सकता है। यह मोबाइल साल 2025 में दूसरी टीम आई को लॉन्च हो सकता है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment