WhatsApp कि इस कमाल की ट्रिक से एक ही बार में सभी को भेजें Happy New Year मैसेज

WhatsApp Happy New Year Message: नया साल आते ही सभी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को व्हाट्सएप पर हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज भेजना शुरू कर देते हैं। लेकिन इतने सारे लोगों को एक-एक करके मैसेज भेजना कितना मुश्किल होता है इससे अच्छा WhatsApp के इस फीचर से एक साथ सभी को मैसेज भेजें।

WhatsApp कि इस कमाल की ट्रिक से एक ही बार में सभी को भेजें Happy New Year मैसेज

By Team Janata Times 24

Published on:

6:30 PM
Follow Us

WhatsApp में एक छोटा-सा फीचर है जिस पर आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा, लेकिन यह फीचर आपकी बड़ी प्रॉब्लम को एक झटके में सॉल्व कर देगा। कोई भी त्यौहार आता है तो हम सबसे पहले उसकी शुभकामनाएं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों में शेयर करते हैं। सभी के छत पर जाकर अलग-अलग मैसेज भेजने से बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा। इससे अच्छा व्हाट्सएप का ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर का इस्तेमाल करके एक ही झटके में सारे दोस्तों और रिश्तेदारों को Happy New Year 2025 मैसेज भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप का Broadcast फीचर इतना अनोखा है कि जब आप एक ही मैसेज ज्यादा लोगों को भेजेंगे तो सामने वाले को यह मैसेज उसके पर्सनल चैट में ही आपकी तरफ से मिलेगा।

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट इस्तेमाल करने का तरीका 

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट फीचर में आप अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी व्यक्ति या ग्रुप को बिना किसी ग्रुप में जोड़े मैसेज भेज सकते हैं। इस फीचर का उपयोग करके आप अपने संदेशों को एक ही बार में कई लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

इसके लिए पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करना है।

उसके बाद मोबाइल फोन के स्क्रीन पर ऊपर दाईं साइड पर तीन डॉट्स (⋮) दिखाई देंगे, उस पर टैप करके New Broadcast और आईफोन में New List पर क्लिक करना है।

उसके बाद आप जिन्हें यह मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें सभी लिस्ट में से सेलेक्ट कर लेना है।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार करने के बाद एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन के दाईं साइड नीचे तरफ ग्रीन टिक और आईफोन में Create पर टैप करना है।

इस तरह से आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार हो जाएगी और फिर आपको जो मैसेज, इमोजी, स्टीकर, फोटो या GIFs भेजने हैं वो भेज दे।

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट फीचर के फायदे

व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट फीचर का इस्तेमाल करके आप कोई भी मैसेज को कई लोगों तक एक ही बार में बिना टाइम खराब किए पहुंचा सकते हैं।

1. आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी व्यक्ति को ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं।

2. आपको उन व्यक्तियों को किसी ग्रुप में जोड़ने की जरूरत नहीं है।

3. ब्रॉडकास्ट मैसेज आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सभी व्यक्तियों तक अलग से पहुंच जाएगा।

4. आप ब्रॉडकास्ट मैसेज में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, और दूसरी मीडिया फाइल भी भेज सकते हैं।

5. आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद व्यक्ति आपके ब्रॉडकास्ट संदेश का रिप्लाई दे सकते हैं, लेकिन यह रिप्लाई सिर्फ आपके लिए ही होगा, किसी और को यह रिप्लाई नहीं दिखेगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment