महिंद्रा की EV को टक्कर देने आ रही है Tata की Harrier EV, सिंगल चार्ज पर 500KM की रेंज

टाटा जल्दी HARRIER EV को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार में 75 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिससे यह सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर चल सकती है।

महिंद्रा की EV को टक्कर देने आ रही है Tata की Harrier EV, सिंगल चार्ज पर 500KM की रेंज

By Team Janata Times 24

Published on:

7:10 AM
Follow Us

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और ग्राहक इन्हें दूसरे व्हीकल्स से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कुछ ही टाइम पहले महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार BE 6 और XEV 9E EV लॉन्च की थी, जिससे पूरे मार्केट में तहलका मच गया था। इसलिए अब टाटा भी कहां पीछे रहने वाली है इसलिए अब TATA अपनी नई Harrier EV को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह EV 17 जनवरी को TATA Mobility Global Expo में पेश हो सकती है।

Harrier EV में दमदार बैटरी और शानदार रेंज

Harrier EV में अब तक की सभी टाटा EV से बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। TeamBHP की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 75 kWh का बैटरी पैक होगा, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देगा। इसके साथ ही यह डुअल-मोटर सेटअप और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस होगी, जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाएगी। Harrier EV का डिज़ाइन काफी हद तक इसके ICE वर्जन जैसा होगा। लेकिन इसमें स्लीक LED DRLs और बंद ग्रिल डिज़ाइन जैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Harrier EV की कीमत

टाटा Harrier EV की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये होने की काफी हद तक संभावना है। मार्केट में लांच होने के बाद यह गाड़ी महिंद्रा BE 6 और XEV 9E EV जैसी कारों को टक्कर देगी। महिंद्रा के पहले ही लॉन्च हो चुके BE 6 की कीमत 18 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि XEV 9E EV की कीमत 23 लाख रुपये से शुरू होती है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment