WhatsApp पर अनजान नंबर से आने वाले मैसेज से हो चुके हैं परेशान, तो बस इस फीचर को ऑन कर ले

व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से परेशान हो चुके हैं तो बस आपको व्हाट्सएप में यह सेटिंग ऑन करनी है जिसके बाद इनसे हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

WhatsApp पर अनजान नंबर से आने वाले मैसेज से हो चुके हैं परेशान, तो बस इस फीचर को ऑन कर ले

By Team Janata Times 24

Published on:

7:10 AM
Follow Us

व्हॉट्सऐप में यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए लिए कई सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जिन पर कभी आपका ध्यान नहीं गया होगा। इन फीचर्स के बारे में ज्यादातर यूजर्स को नहीं पता होता है। आज हम आपको व्हॉट्सऐप के एक खास फीचर के बारे में बताएंगे, जिसे हर यूजर को ऑन रखना चाहिए। यह फीचर खासतौर पर तब काम आता है, जब आपको बार-बार अनजान नंबरों से मैसेज आने लगते हैं। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में और इसे ऑन करने का तरीका।

क्या है यह WhatsApp फीचर?

व्हॉट्सऐप के सेटिंग्स में मौजूद इस फीचर का नाम है “Block Unknown Account Messages”। कंपनी के मुताबिक, यह फीचर तभी एक्टिव होता है, जब किसी अनजान नंबर से लगातार मैसेज आ रहे हों। यह एक या दो मैसेज पर काम नहीं करता। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत कम आने वाला है, जिन्हें बार-बार अनजान नंबरों से परेशान किया जाता है।

कैसे करें इस फीचर को ऑन?

इस फीचर को ऑन करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले व्हॉट्सऐप ऐप को ओपन करें।

व्हाट्सएप ओपन करने के बाद दाईं तरफ ऊपर की ओर दिए गए थ्री डॉट्स पर टैप करें और वहां से सेटिंग्स में जाएं।

सेटिंग्स में जाने के बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।

प्राइवेसी सेक्शन में नीचे की ओर स्क्रॉल करें, जहां आपको एडवांस्ड ऑप्शन दिखाई देगा। 

एडवांस्ड ऑप्शन में सबसे ऊपर “Block Unknown Account Messages” का फीचर मिलेगा। यहां से आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment