WhatsApp लेकर आ गया कमाल का फीचर, अब तुरंत पता चल जाएगा किसी का भी ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टेटस

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के नए फीचर्स लेकर आया है। इन फीचर्स में से एक है टाइपिंग इंडिकेटर्स जो आपको बताता है कि सामने वाला व्यक्ति आपको मैसेज लिख रहा ...

Typing indicators feature

By Team Janata Times 24

Published on:

12:14 PM
Follow Us

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के नए फीचर्स लेकर आया है। इन फीचर्स में से एक है टाइपिंग इंडिकेटर्स जो आपको बताता है कि सामने वाला व्यक्ति आपको मैसेज लिख रहा है या नहीं। यह अपडेट खासकर ग्रुप चैट्स के लिए लाया गया है। 

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग एप है जिसमें हर महीने लगभग 3 बिलीयन एक्टिव यूजर्स है। इस ऐप के बाद बिजनेस और बड़े-बड़े काम अब घर बैठे होने लग गए हैं। इसके जरिए आप अपने से दूर बैठे व्यक्ति को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज सेकंड में भेज सकते हैं। व्हाट्सएप अब सिर्फ इन्हीं बातों तक सीमित नहीं रहा इन्होंने व्हाट्सएप में नया फीचर लाकर पैसे ट्रांसफर करने को भी बिल्कुल आसान कर दिया है।

टाइपिंग इंडिकेटर्स फीचर क्या है?

टाइपिंग इंडिकेटर्स फीचर व्हाट्सएप पर एक नया अपडेट है जो आपको बताता है कि कोई व्यक्ति आपको मैसेज लिख रहा है या नहीं। यह फीचर व्हाट्सएप के चैट विंडो में दिखाई देगा जहां आप देख सकते हैं कि कोई व्यक्ति मैसेज लिख रहा है या नहीं।

यह अपडेट ग्रुप चैट के लिए लाया गया है जिससे पता चलेगा कि आपके ग्रुप में टोटल कितने मेंबर ऑनलाइन है या ऑफलाइन। पहले आपको इसके लिए एक-एक करके ऑनलाइन या ऑफलाइन का स्टेटस चेक करना होता था लेकिन अब ऐसानहीं है।

मैसेज एडिट करने का फीचर

व्हाट्सएप का एक और दूसरा फीचर है मैसेज एडिट करना जो आपको 15 मिनट के भीतर भेजे गए मैसेज को एडिट करने की अनुमति देता है। यह फीचर आपको गलती से भेजे गए मैसेज को सुधारने में मदद करेगा।

भेजे गए मैसेज को एडिट करना व्हाट्सएप के मैसेज सेंड करने के फीचर में एक अपडेट है। जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो आप उस मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप गलती सेभेजे गए किसी भी मैसेज में सुधार कर सकते हैं।

ग्रुप चैट फीचर में अपडेट

इसके अलावा व्हाट्सएप ने अपने ग्रुप चैट फीचर को भी अपडेट किया है जो अब ग्रुप में जुड़ने वाले मेंबर्स की प्रोफाइल फोटो को दिखाता है। यह फीचर आपको यह जानने में मदद करेगा कि कौन से लोग ग्रुप चैट में शामिल हैं।

कैसे ऑन करें इस नई सेटिंग को

व्हाट्सएप के नए फीचर का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आप व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ऑनलाइन स्टेटस विजिबिलिटी को ऑन करेंगे अगर आपने यह ऑप्शन ऑफ कर है तो आपको इस फीचर का फायदा नहीं मिलेगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment