VI के इन जबरदस्त Plans ने मचा दिया बवाल! Sim पोर्ट करवाने से पहले सोच लो 3 महीने मौज ही मौज

वोडाफोन आईडिया अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान्स को बेहतर करने में लगा हुआ है। जिस वजह से एक और नया ऑफर लेकर आया है जिसमें एक बार रिचार्ज करवाने ...

VI Budget Friendly 84 Day Plan

By Team Janata Times 24

Published on:

5:23 PM
Follow Us

वोडाफोन आईडिया अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान्स को बेहतर करने में लगा हुआ है। जिस वजह से एक और नया ऑफर लेकर आया है जिसमें एक बार रिचार्ज करवाने के बाद 3 महीने तक झंझट नहीं रहेगी।

जिओ और एयरटेल के बाद VI तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो अपने करोड़ो यूजर्स को बेहतर कालिंग और इंटरनेट एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही है। वीआई से पहले ही एयरटेल और जिओ ने 5जी इंटरनेट स्पीड को शुरू किया लेकिन VI अभी तक पूरी तरह से 5G सर्विस लॉन्च नहीं हुई है। फिर भी वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए एक नया प्लान लाया है जिसमें 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट मिलने वाला है।

क्या खासियत है VI 84 दिनों के प्लान की

VI के इस प्लान से रिचार्ज करने पर आपको कुल मिलाकर 84 दोनों यानी लगभग 3 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ-साथ 6GB का हाई स्पीड डाटा मिलेगा। जिससे आप कहीं पर भी बिना रोक-टोक इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। यह रिचार्ज प्लान आपको ₹509 में पड़ेगा।

इसमें टोटल 1000 एसएमएस मिलेंगे और 6GB इंटरनेट खत्म होने के बाद आप धीमी स्पीड पर भी इंटरनेट का लुफ्त उठा पाएंगे। एक बार आपके हजार एसएमएस खत्म हो जाएंगे तो उसके बाद आपको एसएमएस करने के लिए अलग चार्ज देना पड़ेगा।

VI का दूसरा 84 दिनों वाला प्लान

इस प्लान के अलावा VI ने एक और 84 दोनों का नया प्लान मार्केट में लॉन्च किया है जिसमे हर दिन आपको 1.5जीबी हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री SMS मिलने वाला है।

साथ में आपको रात को 12:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा जिससे आप बिना किसी टेंशन के इंटरनेट चला सकते हैं। अगर आप डेढ़ जीबी डाटा में से थोड़ा ही इंटरनेट खर्च करते हैं और थोड़ा बच जाता है तो वह आपको वीकेंड डाटा के तौर पर शनिवार और रविवार को एक साथ मिल जाएगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment