Vivo ने लांच किया 14 हजार से कम में लॉन्च किया Y29 5G, मिलेगा 50MPका ड्यूल कैमरा और 5500mAh की बैटरी

Vivo Y29 5G: इंडिया में वीवो 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत में नया 5G स्मार्टफोन Vivo  Y29 5G लॉन्च कर दिया है। इतनी काम कीमत में शानदार डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलेगी।

Vivo Y29 5G

By Team Janata Times 24

Published on:

10:58 PM
Follow Us

Vivo Y29 5G Launched: वीवो ने अपनी Y सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन ऐड कर दिया है। यह मोबाइल Y29 5G है जो इससे पहले के Y28 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च हुआ है। इसमें आपको 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ शानदार फीचर्स मात्र 13,999 रुपए की कीमत पर मिलने वाले हैं। फोटोग्राफी के लिए भी फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप लगाया है। इनके अलावा भी बहुत से ऐसी फीचर है जिनके बारे में फोन खरीदने से पहले आपका जानना जरूरी है।

Vivo Y29 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: कंपनी ने वो Y29 5G में 6.68 इंच की LCD HD+ पंच होल डिस्पले लगाई है जो 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट देती है।

कैमरा: कैमरा की बात करें तो मोबाइल में पीछे की साइड 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 0.08 मेगापिक्सल काहेल्पिंग ली और एक डायनेमिक लाइट एलईडी फ्लैश को मिलाकर वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है।

प्रोसेसर: इस मोबाइल में डीमेंसिटी 6300 चिपसेट का प्रोसेसर दिया जाता है जो हाईएस्ट 8GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। अगर आप स्टोरेज को एक्सपेंड करना चाहते हैं तो उसके लिए माइक्रो एसडी कार्ड का स्टाल भी दिया गया है। 

बैटरी: वो ने इस मोबाइल में 5500mAh की बैटरी लगाई है और दावा करते हैं कि इसमें 19.7 घंटे यूट्यूब पर वीडियो, 11.3 घंटे PUBG गेमिंग और 14.5 घंटे इंस्टाग्राम और फेसबुक चला सकते हैं। वहीं चार्जिंग की बात करें तो 79 मिनट में मोबाइल पूरा 100% चार्ज हो जाएगा। चार्जिंग के लिए इसमें 44W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

दूसरे फीचर्स: इसमें सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया है और पानी और धूल से बचने के लिए इसे IP64 की रेटिंग मिली हुई है। दूसरे कनेक्टिविटी फीचर में इसमें ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 5G, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और वाई-फाई शामिल है।

Vivo Y29 5G की कीमत

यह मोबाइल इंडिया में चार वेरिएंट में लॉन्च हुआ है और चारों वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड में से कोई भी खरीद सकते हैं।

अब बात आती है इन वेरिएंट की कीमत की तो 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,999 रुपए, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 15,999 रुपए, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 16,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 19,999 रुपए की कीमत में आपको इंडियन मार्केट में मिल जाएगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment