WhatsApp ने पेश किया नया ऑनलाइन काउंटर फीचर, जानिए क्या है खासियत

अब WhatsApp एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो Telegram की तरह ग्रुप चैट के लिए ऑनलाइन काउंटर दिखाने का काम करेगा। यह फीचर यूजर्स को यह बताने में मदद करेगा कि उस समय कितने ग्रुप मेंबर ऑनलाइन हैं।

By Ramsawrup Tard

Published on:

7:56 AM

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाता रहता है और अब एक बार फिर कंपनी एक धमाकेदार फीचर की तैयारी में है। हाल ही में स्टेटस पर फोटो और वीडियो के साथ म्यूजिक जोड़ने की सुविधा देने के बाद WhatsApp अब ग्रुप चैट को और मजेदार बनाने वाला है। खबर है कि कंपनी Telegram की तर्ज पर एक ऑनलाइन काउंटर फीचर ला रही है, जिससे आप देख सकेंगे कि आपके ग्रुप में कितने लोग उस वक्त ऑनलाइन हैं। यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए टेस्टिंग में देखा गया है और जल्द ही यह आपके फोन में देखने को मिलेगा।

ऑनलाइन काउंटर फीचर क्या है?

WhatsApp के इस नए फीचर की खासियत यह है कि यह ग्रुप चैट में एक नया इंडिकेटर जोड़ेगा। ग्रुप के ऊपरी हिस्से में आपको रियल टाइम में दिखेगा कि कितने मेंबर्स उस समय ऑनलाइन हैं। Android के बीटा वर्जन 2.24.25.30 और iOS के अपडेट 25.8.74 में इसे टेस्ट करते हुए देखा गया है। कुछ iPhone यूजर्स को यह फीचर पहले ही मिल चुका है और हमारे फोन पर भी यह नजर आ रहा है। लेकिन यह सिर्फ ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या दिखाएगा यानी आपको यह नहीं पता चलेगा कि कौन-कौन ऑनलाइन है। साथ ही, जिन लोगों ने अपनी ऑनलाइन स्टेटस को छिपाया हुआ है, वे इस काउंट में शामिल नहीं होंगे।

इस फीचर में यूजर की  लेकर पूरा ख्याल रखा गया है। अगर आपने सेटिंग्स में जाकर अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड किया है, तो आप इस काउंट में नजर नहीं आएंगे। इतना ही नहीं, ऐसा करने वाले यूजर्स खुद भी ग्रुप में ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या नहीं देख पाएंगे। यानी यह फीचर सिर्फ उन लोगों के लिए काम करेगा, जो अपनी ऑनलाइन मौजूदगी नहीं दिखाना चाहते हैं।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment