गोविंदा और कृष्णा के पैच अप को लेकर उनकी वाइफ कश्मीरा शाह ने अपने वीडियो शेयर करते हुआ कहा है कि मेरे लिए इससे बड़ा बर्थडे का गिफ्ट नहीं हो सकता है।
गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच चल रहे काफी लम्बे समय से झगड़े का अंत हो गया है। दोनों मामा और भांजा द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एपिसोड में डांस करते हुए नजर आए। इसी का वीडियो कृष्णा की वाइफ कश्मीरा ने अपने इंस्टा पर शेयर किया और बताया कि मेरे लिए इससे बड़ा बर्थडे गिफ्ट नहीं हो सकता है।
लम्बे टाइम से थी अनबन
यह तो पता ही होगा कि गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा के बीच नाराजगी का माहौल था। कृष्णा ने इस झगड़े की वजह अपनी मामी को बताया और गोविंदा की पत्नी सुनीता भी इस बात का हिंट दे चुकी है।
कश्मीरा के लिए बड़ा बर्थडे गिफ्ट
शो के दौरान दोनों के वीडियो को कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टग्राम पर डालकर लिखा कि आपने मुझे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट दिया।’ वीडियो में कपिल, गोविंदा और नेटफ्लिक्स को टैग करा। और यह भी लिख सबसे बड़ी विष पूरी हो गयी। कोई शिकायत नहीं है। आप दोनों और अपने परिवार से प्यार करती हूँ।
शेयर की गयी इस क्लिप में पहले तो दोनों डांस करते है उसके बाद कृष्णा गोविंदा के पैरों में गिर जाते है।