ऐतिहासिक या सच्ची घटनाओं पर बनी अनोखी फिल्मोंं को देखने के इच्छुक हैं तो आने वाले नए साल की जनवरी आप के लिए खुशीयों से भरा तोहफा लाएगी। इस महीने 6 ऐसी दमदार मूवीज़ रिलीज हो रही है। जिनकी कहानी एक ऐतिहासिक घटनाओं से ली गई। इन दमदार फिल्मों में कुछ मूवीज वॉर पर निर्मित है। 26 जनवरी के आसपास सिनेमा हॉल में धमाकेदार फिल्म को देखने के लिए मन मचल रहा है तो जान ले कब कोन सी फिल्म रिलीज होने जा रही है।
जनवरी 2025 की पहली मूवी – इक्कीस वॉर
यह जबरदस्त फिल्म 1971 में हो रहे युद्ध की घटनाओं पर आधारित हैबौर सबसे युवा परम वीर चक्र प्राप्त करने वाले अरुण खेत्रपाल के ज़िन्दगी पर बनाईं गई है। यह फिल्म 10 जनवरी को थियेटर में दस्तक देने वाली है।
दूसरी मूवी – आजाद
अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी के द्वारा निर्मित यह मूवी पीरियड ड्रामा है। जिसमें एक परिवार और लॉयल घोड़े कि कहानी को प्ले किया जाता है। मूवी मेकर्स के द्वारा यह बताया जा रहा है कि यह मूवी महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतन की कहानी को दर्शाती है। 17 जनवरी 2025 के दिन फिल्म को सिनेमाघरो की बड़ी स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।
तीसरी फिल्म – इमरजेंसी
कंगना रनौत स्टार की इमरजेंसी फिल्म इन्दिरा गांधी के जीवनकाल पर बनाई गई है। इस फिल्म कहानी को 17 जनवरी को सिनेमाघर में उतर जाएगा।
चौथी फिल्म – स्काई फोर्स
स्काई फोर्स मूवी को एक्शन हीरो अक्षय कुमार लीड करेंगे। इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे युद्ध 1965 पर आधारित है। जिसमें भारत के द्वारा किये गए एयरस्ट्राइक देखने को मिलेंगे। स्काई फोर्स मूवी की रिलीज डेट 24 जनवरी है।
पांचवीं फिल्म – लाहोर 1997
आमिर खान और सनी देओल जैसे मेन किरदार लीड करेंगे। इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे विभाजन की दुःख भरी कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म में विकी कौशल जैसे महान एक्टर भी पर्दे पर अपने एक्शन को लेकर 26 जनवरी को सिनेमाघरों धमाका करेंगे ।
छठी फिल्म – फेतह
सोनू सूद की यह फेतह फिल्म हिस्टोरिकल कहानी पर तो नहीं है,लेकिन सच्ची घटना से प्रेरित है। इस फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है और सोनू सूद अपने एक्शन के साथ 10 जनवरी को सिनेमा जगत में फतह करेंगे।