Mathira Viral Video: पाकिस्तानी टिकटोक स्टार इम्शा रहमान के बाद अब एक और मॉडल मथिरा मोहम्मद का वीडियो वायरल होने की खबर सामने आ रही है। अब यह एक महीने में तीसरी बार हो रहा है जब पाकिस्तानी क्रिएटर का देटा लीक हुआ है।
पाकिस्तान की जानी-मानी सेलेब्रिटी मथिरा मोहम्मद हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके निजी वीडियो के कारण चर्चा में हैं। कथित तौर पर इन वीडियो में उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है लेकिन मथिरा ने इन वीडियो को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके नाम और फोटोशूट के दौरान ली गई तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर फर्जी सामग्री बनाई जा रही है। मथिरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि यह सब उनकी पिक्चर को खराब करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि लोग उनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें नकली चीजें जोड़ रहे हैं। मथिरा ने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि इन झूठी बातों से उन्हें दूर रखा जाए।
आखिर कौन है मथिरा मोहम्मद?
मथिरा पाकिस्तान की मशहूर टेलीविजन होस्ट, एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं वहीं एक्स पर लगभग 60 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं। जिम्बाब्वे में जन्मी मथिरा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और बाद में पाकिस्तान लौट आईं। वह अपनी बोल्ड छवि और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं।
अन्य सेलेब्रिटीज भी हुए इसके शिकार
यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी सेलेब्रिटी का निजी वीडियो वायरल हुआ हो। हाल ही में टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया। इम्शा को इस वीडियो के चलते भारी ट्रॉल का सामना करना पड़ा और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट करने पड़े। इससे पहले मिनाहिल मलिक का भी इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपने प्रेमी के साथ अंतरंग स्थिति में होने का दावा किया गया था।
डेटा लीक का बढ़ता खतरा
पाकिस्तान में सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के निजी वीडियो लीक होने की खबरें लगातार बढ़ रही हैं। एक्सपट्र्स अनुसार यह एक गंभीर ट्रेंड बन गया है जिसमें साइबर अपराधी प्राइवेट डेटा को हथियार बनाकर लोगों की रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मथिरा और अन्य सेलेब्रिटीज ने इन मामलों की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।