आने वाले कुछ ही दिनों में WhatsApp कुछ iPhones में काम करना बंद कर देगा। सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं बल्कि बिजनेस व्हाट्सएप भी इसके साथ काम करना बंद कर देगा।
जो लोग पुराने iPhone खरीद रहे है या पुराना हो चूका है उनके लिए बुरी खबर यह है कि व्हाट्सएप इनमें पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा क्योंकि व्हाट्सएप सिर्फ आईफोन के iOS 15.1 से पुराने हो चुके iOS को सपोर्ट नहीं करता है। इस लिस्ट में iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus शामिल है।
क्यों सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp इन iPhones में
आईफोन के ये तीनों मॉडल 10 साल पहले निकाले गए थे और iOS के 12.5.7 वर्जन के साथ आते है। अगर आपको इससे बचना है तो अपने डिवाइस को अपग्रेड करना होगा।