ज्यादातर लोग सर्दियों के टाइम में अपने बालों को काम धोते हैं जिसकी वजह से स्कैल्प से निकलने वाला सीबम सिर के बालों को चिपचिपा और रूख-सा बना देता है। जिससे हमें पूरे दिन अनकंफरटेबल सा फील होता है और सर में थोड़ी-थोड़ी खुजली भी होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महंगे शैंपू और साबुन इस्तेमाल करने की बजाय घर पर ही मिलने वाला यह देसी नुस्खा जरूर अपनाए।
बाल चिपचिपे होने पर क्या करें?
अगर आप भी बालों की इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसा ही कुछ घरेलू तरीका बताने वाले हैं जिससे बिना कोई साइड इफेक्ट के इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पा लेंगे।
इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है। ना ही कोई मार्केट में मिलने वाले महंगे शैंपू या साबुन का इस्तेमाल करें। सिर्फ हमारे बताए गए 5 तरीकों से आपको कम टाइम में रिजल्ट मिलेगा।
समस्या से छुटकारा पाने के 5 असरदार नुस्खे
1. आपको एक कप पानी में एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब सिरका मिलाकर छोड़ देना है। फिर अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद इससे बालों को वॉश करके साफ पानी से धो लेना है।
2. अगर घर पर कच्चा अंडा है तो उसे एक कटोरी में निकाल कर उसमें नींबू का रस डाल दे और फिर इसको 30 मिनट के लिए अपने बालों में लगा ले। 30 मिनट पूरे होने के बाद माइल्ड शैंपू और ठंडे पानी से बालों को साफकर ले।
3. ज्यादातर लोग मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाते हैं लेकिन यह चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए भी असरदार साबित होती है। इस मिट्टी को अपने बालों पर लगाकर सिर का मसाज करें और फिर इसको वापस साफ पानी से धो ले।
4. घर में पड़े नारियल के तेल को थोड़ा सा गुनगुना करके अपने बालों की मालिश तेल से करें। इस प्रक्रिया को एक घंटा पूरा होने के बाद अपने बालों को वॉश कर ले।
5. किचन में रखे चावल को पानी में भिगोकर इसका पानी अलग करने फिर बालों को शैंपू से धोने के बाद चावल के पानी से भी धो लेना है।