Sticky Hair Tips: सर्दियों में चिपचिपे बालों से है परेशान तो ट्राई करें 5 नुस्खे, मिलेगा तुरंत रिजल्ट

Sticky Hair Tips: अक्सर सर्दियों में बाल चिपचिपे और रुखे-से हो जाते है इसलिए अपने बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है।

Sticky Hair Tips: सर्दियों में चिपचिपे बालों से है परेशान तो ट्राई करें 5 नुस्खे, मिलेगा तुरंत रिजल्ट

By Pooja Kumari

Published on:

12:29 PM
Follow Us

ज्यादातर लोग सर्दियों के टाइम में अपने बालों को काम धोते हैं जिसकी वजह से स्कैल्प से निकलने वाला सीबम सिर के बालों को चिपचिपा और रूख-सा बना देता है। जिससे हमें पूरे दिन अनकंफरटेबल सा फील होता है और सर में थोड़ी-थोड़ी खुजली भी होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महंगे शैंपू और साबुन इस्तेमाल करने की बजाय घर पर ही मिलने वाला यह देसी नुस्खा जरूर अपनाए।

बाल चिपचिपे होने पर क्या करें?

अगर आप भी बालों की इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसा ही कुछ घरेलू तरीका बताने वाले हैं जिससे बिना कोई साइड इफेक्ट के इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पा लेंगे।

इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है। ना ही कोई मार्केट में मिलने वाले महंगे शैंपू या साबुन का इस्तेमाल करें। सिर्फ हमारे बताए गए 5 तरीकों से आपको कम टाइम में रिजल्ट मिलेगा।

समस्या से छुटकारा पाने के 5 असरदार नुस्खे

1. आपको एक कप पानी में एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब सिरका मिलाकर छोड़ देना है। फिर अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद इससे बालों को वॉश करके साफ पानी से धो लेना है।

2. अगर घर पर कच्चा अंडा है तो उसे एक कटोरी में निकाल कर उसमें नींबू का रस डाल दे और फिर इसको 30 मिनट के लिए अपने बालों में लगा ले। 30 मिनट पूरे होने के बाद माइल्ड शैंपू और ठंडे पानी से बालों को साफकर ले।

3. ज्यादातर लोग मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाते हैं लेकिन यह चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए भी असरदार साबित होती है। इस मिट्टी को अपने बालों पर लगाकर सिर का मसाज करें और फिर इसको वापस साफ पानी से धो ले।

4. घर में पड़े नारियल के तेल को थोड़ा सा गुनगुना करके अपने बालों की मालिश तेल से करें। इस प्रक्रिया को एक घंटा पूरा होने के बाद अपने बालों को वॉश कर ले।

5. किचन में रखे चावल को पानी में भिगोकर इसका पानी अलग करने फिर बालों को शैंपू से धोने के बाद चावल के पानी से भी धो लेना है।

Pooja Kumari

मुझे अपनी बी.ए. की पढ़ाई पूरी किए हुए लगभग पांच साल हो गए है और 2020 से मैं सौंदर्य, फैशन और यात्रा के क्षेत्र में एक लेखक के रूप में काम कर रही हूं। एक लेखक से पहले मैं ब्यूटी पार्लर में भी काम कर चुकी हूँ।

Leave a Comment