Bigg Boss 18 Nomination List: बिग बॉस 18 के सीजन को बहुत ज्यादा लाजवाब बनाया जा रहा है। अब इसका फिनाले कुछ ही दुरी पर है। इससे पहले घर से एक के बाद एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। बीते सीजन में एक नहीं बल्कि 3-3 कंटेस्टेंट को इविक्शन का सामना करना पड़ा। मिड वीक में बिग बॉस के घर से इविक्ट किए गए कंटेस्टेंट में से वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले किरदार दिग्विजय राठी को बेदखल कर दिया। इसके बाद वीकेंड के सीजन में यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज का पता काट दिया गया था। इस हफ्ते के सीजन की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है जिसमें घर के बड़े दिग्गजों के नाम है और किसके घर से बाहर होने के बने ज्यादा चांस?
इस हफ्ते की नॉमिनेट लिस्ट
बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए यह किसी को नहीं पता लेकिन फिलहाल में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट की लेटेस्ट लिस्ट आ गई है। बिग बॉस ने अपने फैन पेज पर इस हफ्ते के नॉमिनेट हुए कंटेंस्टेट की नई लिस्ट जारी कर दि गई है। इस लिस्ट के महान दिग्गजों के नाम -रजत दलाल, विवियन डीसेना, चाहत पांडेय, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान हैं।
कौन हो सकता है घर से बेदखल
इस हफ्ते की नॉमिनल लिस्ट में 7 कंटेस्टेंट के नाम है। इस लिस्ट में सबसे पहले विवियन डिसेना का नाम है तो बॉटम 2 में कशिश कपूर और सारा अरफीन खान के नाम उमड़े है। अब बात उन कंटेस्टेंट की करे जिन्हें इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जिनमें से एक नाम सारा अरफीन खान है। ये हम उनके कॉन्ट्रीब्यूशन के आधार पर कर रहे हैं। जिन्होंने कहीं ना कहीं तो बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े करती नजर आई है। और बिना मतलब के वाद विवाद के मामले को पैदा कर रही है।
एडिन और यामिनी ने किए चाहत पर सवालों के वार
एडिन ओर यामिनी को बीते दिनों बिग बॉस 18 के घर से बाहर निकाल दिया है। जब दोनों को बिग बॉस के घर से बेदखल किया जा रहा था। तो उन्होंने सीधे ही चाहत पांडेय पर सवालों के वार किये। उनका आखिर में कहना यह है कि इस घर में चाहत पांडेय का क्या काम है और उसकी वजह से हमको इस घर से बेदखल किया जा रहा है। चाहत पांडेय ने पलट के कहा की आपको लोगों के द्वारा सबसे कम वोट मिलने की वजह से आप लोगों को इस घर से बाहर किया गया।