अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से आग बबूला हुए रवि किशन और कहा – इस तरह उनको घर से बाहर खींच कर लाना….

तेलंगाना हाई कोर्ट की तरफ से अल्लू अर्जुन को जमानत मिलने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर सांसद रवि किशन सरकार पर आखिर क्यों भड़क गए

Allu Arjun Arrest

By Team Janata Times 24

Published on:

12:31 PM
Follow Us

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने फिल्म के प्रीमियर के दिन महिला की मौत होने के मामले वजह से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की रात उन्हें जेल में काटनी पड़ी जिसके बाद सुबह उनको बेल मिल गई. उनकी रिहाई से उनके सभी फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं लेकिन गिरफ्तारी की वजह से उनके साथ-साथ दूसरे स्टार्स भी नाराज हुए थे. जी हां उनकी गिरफ्तारी को लेकर भोजपुरी एक्टर रवि किशन बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आए और अल्लू अर्जुन को सपोर्ट करते हुए कहा कि उनकी इस तरह गिरफ्तारी गलत है.

आखिर क्या कहा रवि किशन ने

यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक है. मेरे अच्छे मित्र, को-एक्टर और एक नेशनल अवार्ड विजेता कलाकार Allu Arjun जिनके योगदान से सिनेमा को नई ऊंचाइयां मिलीं, उनके साथ इस तरह का व्यवहार चौंकाने वाला है. उन्हें उनके छोटे बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के सामने घर से खींचकर ले जाया गया, जैसे वे कोई अपराधी हों.

Allu Arjun एक सम्मानित व्यक्ति, टैक्सपेयर और तहजीबदार इंसान हैं. उनकी गिरफ्तारी के तरीके ने न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों फैंस को आहत किया है. क्या यह किसी तरह की व्यक्तिगत दुश्मनी या राजनीतिक बदले का हिस्सा है?

यह कांग्रेस सरकार और प्रशासन के लिए बड़ा सवाल है. उनके फैंस, पूरे कापू समाज, और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को जवाब चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ. जो मानसिक आघात उनके परिवार, खासकर बच्चों, पर पड़ा है, उसकी भरपाई कैसे होगी?

हालांकि उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन जिस तरीके से यह सब हुआ, वह कलंक को मिटाने के लिए काफी नहीं है. सरकार को इस घटना की जवाबदेही लेनी होगी और स्पष्ट करना होगा कि यह अन्याय क्यों हुआ.

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment